आप आकलन कीजिये की कांग्रेस ने 70 साल मे क्या किया और भाजपा ने 20 साल के कार्यकाल मे कितना विकास किया है..
ग्रामीण क्षेत्र में मथुरा लाल डामर को मिल रहा है भारी जन समर्थन...
(www.csnn24.com)रतलाम/सिमलावदा। ज़ब चुनाव आते है तो हम सारा रिकार्ड देखते है। सरवनी मे पूर्व विधायक धुलजी चौधरी ने क्षेत्र मे तालाब बनाया था। उसके पहले बैलगाड़ी मे पानी भर कर लेट थे। तो इतना विचार करो की भाजपा की सरकार ने ही काम किया है। कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है। कांग्रेस बड़े बड़े मंच से कहती थी किसान भाइयो, आदिवासी भाइयो व बहनो कर के ही वोट ले लेती थी। कांग्रेस ने 70 सालो मे आपके लिए क्या किया और भाजपा की सरकार ने 20 वर्ष के कार्यकाल मे कितना विकास हुआ है। किसानो चेहरे पर रौनक आ गई है। शिवराज सरकार ने लाइट भरपूर डी है। पहले 6 लाख हेक्टेयर भूमि ही सिचिंत होती थी और अब 45 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है।
यह बात रतलाम ग्रामीण विधानसभा सभा के बीजेपी प्रत्याशी मथुरालाल डामर ने सरवनी जागीर मे अपने जन संपर्क के दौरान किसानो को सम्बोधित करते हुए कही। मथुरालाल डामर ने किसानो व मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस ने अपने 70 वर्षो के कार्यकाल मे कुछ नहीं किया है। बीजेपी की सरकार ने क्षेत्र मे विकास किया है। जिससे सबकी परेशानिया ख़त्म हुई है। आने वाले चुनाव मे फिर भाजपा की सरकार बनाना है। जिससे क्षेत्र की सभी सडके पक्की बन सके।
रविवार को मथुरालाल डामर ने अपने जन संपर्क के दौरान पूर्व विधायक धूलजी चौधरी का आशीर्वाद लिया। साथ ही खारी गांव के सबसे उम्र वाले मतदाता 120 वर्षीय हरनाथ डामर व मुंदडी की 101 वर्षीय महिला मतदाता सूरज बाई टांक का आशीर्वाद मथुरालाल डामर ने जमीन पर बैठ कर लिया। सरवनी जागीर मे जन सम्पर्क के दौरान बालिकार अपने सिर पर कलश लेकर चली। रविवार को जनसंपर्क के दौरान तितरी, खारी, कुआझागर, मुंदडी मे केले से व पीपलखूंटा मे सेब से मथुरालाल डामर को मतदाताओं व कार्यकर्ताओ द्वारा केले से तोला गया। जन संपर्क के दौरान बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन व बीजेपी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।रविवार को तितरी, कलमोडा, कुआझागर, मुंदडी, उंडवा, खारी, हिम्मतगढ़, सरवनी जागीर, उनी, उमरन व पीपलखूंटा मे जन संपर्क किया गया। पूर्व विधायक धुलजी चौधरी, मण्डल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गौरव टांक, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अशोक पांडे आदि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने जन संपर्क मे हिस्सा लेकर मतदाताओं से रूबरू हो कर अधिक से अधिक संख्या मे भाजपा की सरकार के लिए मतदान करने की अपील की।
आज सोमवार को बांगरोड़ मंडल के धमोतर से मथुरालाल डामर द्वारा जन संपर्क शुरू किया जायेगा। जो नेगड़दा, मोरदा, कलोरीखुर्द, बाजेड़ा होते हुए धोसवासे पहुंच कर जनता से आशीर्वाद लेंगे।
फोटो। जनसम्पर्क के दौरान खारी मे 101 वर्षीयसूरज बाई टांक का आशीर्वाद लेते हुए मथुरालाल डामर।