विज्ञापन/न्यूज़
…..JEE मेन 2025 परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी, बड़े बटन व गहरे रंग वाले कपड़े पहनने पर रोक नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। गाइडलाइन के अनुसार, अभ्यर्थी जूते, फुल स्लीव वाली शर्ट, बड़े बटन व गहरे रंग वाले कपड़े पहनकर सेंटर में न आएं। वहीं, महिला अभ्यर्थी मंगलसूत्र-बिछिया के अलावा दूसरे गहने न पहनें। सेंटर में मोबाइल, स्मार्टवॉच, पेजर, ब्लूटूथ व हेडफोन-ईयरफोन ले जाने पर प्रतिबंध है।….विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के होटलों में राजनीतिक दलों ने बुक किए 3,000 कमरे चैंबर ऑफ ट्रेड ऐंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरपर्सन बृजेश गोयल ने बताया है कि विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में होटलों की बुकिंग में तेज़ी आई है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने शहर में लगभग 3,000 कमरे बुक कर लिए हैं और ये कमरे 10 फरवरी तक बुक रहेंगे। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी।……दुनिया के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को 9 साल के खिलाड़ी ने हरायाः FIDE मास्टर बांग्लादेश के फिडे मास्टर नईम हक ने दावा किया है कि उनके 9-वर्षीय छात्र रेयान राशिद मुग्धो ने ऑनलाइन चेस मैच में 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है। नईम ने कहा कि उन्होंने अपना Chess.com अकाउंट रेयान को दिया था जिसके बाद उन्होंने कार्लसन को हराया। वेबसाइट पर कार्लसन की बुलेट रेटिंग 16-अंक घटी है।……चीनी छात्र ने एक मिनट में 388 बार रस्सी कूदकर बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड चीन के 23 वर्षीय छात्र अलापति यिमायर ने एक मिनट में 388 बार रस्सी कूदकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, अलापति प्रति सेकंड छह से ज़्यादा बार रस्सी कूदे। अलापति ने कहा, “रस्सी कूदने के बाद मेरे पैर कांप रहे थे।”……..डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ रिपब्लिकन पार्टी के नेता डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली। ट्रंप को नवंबर-2024 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 312 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स मिले थे और उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया था जिन्हें 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स मिले थे। ट्रंप इससे पहले अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं।……हम मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर देंगे: ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर देंगे। गौरतलब है कि मेक्सिको की खाड़ी उत्तर अमेरिका में सबसे बड़ी वॉटर बॉड़ीज़ में से एक है और यह तकरीबन 9,65,605 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है।……आटा, बेसन और पानी की बोतल जैसे उत्पादों को हलाल सर्टिफिकेट देना समझ से परे है: केंद्र यूपी में हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध के खिलाफ सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है, “आटा, बेसन, पानी, सीमेंट और सरिया जैसे उत्पादों को हलाल सर्टिफिकेट देना… समझ से परे है।” उन्होंने कहा, “ऐसे प्रमाण-पत्र देकर निजी कंपनियां लाखों करोड़ों रुपए कमा रही हैं और इसका खर्च आम लोगों को उठाना पड़ रहा है।”……कैसे काम करेगी ICR सर्विस जिससे नेटवर्क जाने पर भी कॉल कर सकेंगे BSNL, Jio व एयरटेल यूज़र्स? भारत सरकार की इंट्रा सर्कल रोमिंग सर्विस के ज़रिए बीएसएनएल, जियो और एयरटेल के यूज़र्स वीक नेटवर्क होने पर दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स के नेटवर्क से कनेक्ट कर कॉल-इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए डिजिटल भारत निधि से विशेष 4जी टावर्स लगेंगे जिससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और टेलीकॉम ऑपरेटर्स का खर्च भी घटेगा। इसके तहत 27,000 मोबाइल टावर्स लगाए जाएंगे।……राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने अमेरिका को WHO से निकालने से जुड़े आदेश पर किए साइन डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों में अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से बाहर निकालने से जुड़े आदेश पर साइन कर दिए। ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ के कोविड-19 महामारी से गलत तरीके से निपटने का हवाला दिया है। गौरतलब है, ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल में भी ऐसी कोशिश कर चुके हैं।……300 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेज़बानी करने वाला दुनिया का पहला ग्राउंड बना शारजाह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का शारजाह क्रिकेट स्टेडियम दुनिया में 300 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी करने वाला पहला ग्राउंड बन गया है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 253 वनडे, 38 टी201 और 9 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। वर्ष 1984 में शारजाह के स्टेडियम पर पहला मैच एशिया कप का पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया था। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके खिलाफ दर्ज क्रिमिनल और सिविल मामलों का क्या होगा? अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ कई क्रिमिनल और सिविल मामले दर्ज हैं जिनमें पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को ‘हश मनी’ देने का मामला शामिल है। ट्रंप के पास अपने खिलाफ फेडरल मामलों को बंद करने का अधिकार होगा। राज्य अदालतों में दायर मामलों की सुनवाई कार्यकाल खत्म होने तक स्थगित की जा सकती है। अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज़ शख्स हैं डॉनल्ड ट्रंप डॉनल्ड ट्रंप (78 साल 4 महीने और 23 दिन) अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज़ शख्स बन गए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराने वाले ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। ट्रंप की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। वेश्याओं के पास जाने वाला शख्स अमेरिका चलाएगाः ट्रंप की जीत पर मणिशंकर अय्यर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप की जीत को लेकर पूर्व राजनयिक मणिशंकर अय्यर ने कहा है, “एक संदिग्ध चरित्र वाला व्यक्ति जो वेश्याओं के पास जाता था, उसे राष्ट्रपति चुना गया है।” उन्होंने कहा, “यह दुख की बात है कि… ऐसे शक्तिशाली देश का नेतृत्व वह शख्स करेगा जो अपने पापों को छिपाने के लिए वेश्याओं को पैसे देता है।” रात में चार्जिंग के दौरान बम की तरह फटा iPhone 14 Pro Max, एप्पल ने जारी किया बयान चीन के शांक्सी में एक महिला ने दावा किया है कि रात में चार्जिंग के दौरान उसके आईफोन 14 प्रो मैक्स में धमाका हो गया और उसमें आग लग गई। इस घटना में महिला के हाथ में चोटें आई हैं। इस मामले की एप्पल जांच कर रही है और कंपनी ने महिला से फोन लौटाने को कहा है। एमपी में महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलने वाले आरक्षण को बढ़ाया गया मध्य प्रदेश में महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलने वाले आरक्षण को मंगलवार को बढ़ा दिया गया। महिलाओं को अब 35% आरक्षण मिलेगा जो पहले 33% था। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। वहीं, यह आरक्षण एमपी में होने वाली सभी नियुक्तियों में दिया जाएगा। एमपी हाईकोर्ट ने राज्य के थाना परिसरों में मंदिर के निर्माण पर लगाई रोक मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य के पुलिस स्टेशनों के परिसर में मंदिर निर्माण पर रोक लगा दी है और मामले में डीजीपी समेत अन्य को नोटिस जारी किया है। दरअसल, एक वकील ने पुलिस स्टेशनों के परिसर में मंदिरों के निर्माण को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी और उसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया था।CSNN 24 NEWS में रिपोर्टर बनने के लिए सम्पर्क करें