मैं चुनाव लड़ूंगा… सैलाना विधायक ने बोला कमलेश्वर मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ है.. जोड़-तोड़ से में मंत्री भी बन सकता हु …
जयस नेता कमलेश्वर डोडियार का एक और नया शगुफा...

(www.csnn24.com) रतलाम/सैलाना दुष्कर्म का आरोप जेल उसके बाद बेल उसके बाद चुनावी खेल और फिर एक नया शगुफा… जयस नेता कमलेश्वर डोडिया किसी ना किसी बहाने सुर्ख़ियो रहना चाहते हैं अथवा कहा जाए कि जानते हैं कैसे सुर्खियों में रहा जाए। एक बार फिर कमलेश्वर डोडियार ने एक नया शगुफा छोड़ा है अथवा यू बोले यू टर्न लिया है। कमलेश्वर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करी है। कमलेश्वर डोडियार ने अपनी पोस्ट में सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत गुड्डू के साथ एक चाय की दुकान का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि एक छोटी सी चाय की दुकान पर संयोगवश अचानक सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत गुड्डू भाई साहब से मेरी मुलाकात हुई। हर्ष विजय गहलोत भाई साहब को मैंने बताया कि मैं चुनाव लड़ना चाहता था और सैलाना विधानसभा की जनता भी मुझे विधायक देखना चाहती है। मैं एक गरीब आदमी हूं तथा मेरे जीते हुए चेलों ने भी मुझे धोखा दे दिया इसलिए मैं अब चुनाव नहीं लड़ूंगा परंतु सैलाना की जनता मुझे विधायक देखना चाहती है मैं उनका सम्मान करूंग। इसके पश्चात कमलेश्वर डोडियार ने लिखा है कि सैलाना विधायक ने मुझे बोला कि कमलेश्वर मेरी शुभकामनाएं तेरा साथ है। कमलेश्वर का यह भी कहना है कि जोड़-तोड़ कर कर मंत्री भी बन सकता हु। इसके पश्चात कमलेश्वर ने आगे लिखा है कि मैं सभी जयस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से चुनाव लड़ूंगा तथा आपके हक की बात करूंगा।
उल्लेखनीय की कमलेश्वर डोडियार इसके पूर्व घोषणा कर चुके हैं कि वह जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुए एक बड़े लेनदेन और जोड़-तोड़ से जुड़े जस्ट दस्तावेज जल्द ही आम जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे। परंतु अभी तक ऐसा कोई दस्तावेज सामने नहीं आया है अब देखना है कि कमलेश्वर अपने इस कथन पर कितने खरे उतरते हैं। अथवा यह भी एक चुनावी स्टंट या शगुफा बनकर रह जाएगा। या फिर कहीं कोई दबाव की राजनीति तो नहीं।