इस साल भगोरिया मेला 1 मार्च से 7 मार्च 2023 तक, देखिए कब और कहां पर होगा मेला आयोजित
झाबुआ-अलीराजपुर जिले के कुल 60 स्थानों पर भगोरिया मेले लगाए जायेंगे। यह रही महत्वपूर्ण तारीखे
भगोरिया मेला 2023
(www.csnn24.com) भगोरिया का मेला दुनिया में प्रसिद्ध है। इसमें आदिवासी सभ्यता की झलक देखने को मिलती है। इस साल भगोरिया मेला 1 मार्च से 7 मार्च 2023 तक आयोजित किया जायेगा। झाबुआ-अलीराजपुर जिले के कुल 60 स्थानों पर भगोरिया मेले लगाए जायेंगे। यह रही महत्वपूर्ण तारीखे
1 मार्च (बुधवार) चांदपुर, बरझर, बोरी, उमरकोट, माछलिया, करवड़, बोरायता, कल्याणपुरा, खट्टाली, मदरानी एवं ढेकल, मथवाड
2 मार्च (गुरुवार) फूलमाल, सोंडवा, जोबट, पारा, हरिनगर, सारंगी, समोई एवं चैनपुरा
3 मार्च (शुक्रवार) भगोर, बेकलड़ा, मांडली एवं कालदेवी, कट्ठीवाड़ा, वालपुर, उदयगढ़,
4 मार्च (शनिवार) उमराली, बामनिया, झकनावदा, मेघनगर, राणापुर, नानपुर एवं बलेड़ी
5 मार्च (रविवार) झाबुआ, छकतला, झीरण, ढोलियावाड़, रायपुरिया, सोरवा, आमखूंट, काकनवानी, कनवाड़ा एवं कुलवट
6 मार्च (सोमवार) आलीराजपुर, भाबरा, पेटलावद, रंभापुर, मोहनकोट, कुंदनपुर, रजला, बडगुड़ा एवं मेड़वा
7 मार्च (मंगलवार) बखतगढ़, आम्बुआ, अंधारवड़, पिटोल, खरड़ू, थांदला, तारखेड़ी एवं बरवेट