(www.csnn24.com) शिमला हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा रखी है। भारी बारिश के चलते जगह-जगह से लैंडस्लाइडिंग की खबरें आ रही है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में समर हिल में एक बड़े भूस्खलन में एक शिव मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है। मंदिर पर एक बड़ा पहाड़ टूट कर गिर पड़ा जिसके चलते 2 दर्जन से अधिक लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। सूचना के मुताबिक 9 लोगों की मृत्यु हो गई है ।दबे हुए लोगों में एक ही परिवार के 7 सदस्य बताए जा रहे हैं मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।
मंदिर पहाड़ी के नीचे होने के कारण तथा बार-बार भूस्खलन होने के कारण राहत कार्य में बढ़ाओ का सामना करना पड़ रहा है। घटना सुबह 7:15 बजे के लगभग की बताई जा रही है सावन का सोमवार होने के कारण मंदिर में भारी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित थी। युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है तथा मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
Opमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह खुद मौके पर पहुंच रहे हैं तथा राहत कार्य तेजी से जारी है उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से व्यास नदी का जलस्तर भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है तथा संपूर्ण हिमाचल क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कई जगह से लोगों की मृत्यु के समाचार तथा नुकसान के समाचार आ रहे हैं भारी बारिश ने तबाही का मंजर मचा रखा है।