सिया के राम ग्रुप द्वारा मकर संक्रांति पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्वलन और श्रद्धांजलि अर्पित…
(www.csnn24.com) रतलाम, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर *सिया के राम ZZ* ग्रुप ने रतलाम शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रुप के सदस्य अपनी निजी जेब खर्च से इस कार्य को संपन्न करते हैं, ताकि यह आयोजन पूरी तरह से समुदाय के बीच एकता और श्रद्धा का संदेश पहुंचा सके।
इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य विकास पांचाल, राहुल टाक, राज , डामर ,शिवम् श्रीवास्तव दक्ष जी , अभय टाक, दिव्यांश मित्तल,मनीष डामर, प्रियंश सोनी , अधिराज सोलंकी , दिव्यांश वर्मा , रौनक़ भाधार , वरुण राठौर , प्रिंस सोनी एवं अन्य सदस्यों ने मिलकर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर दीप जलाए और फूलों की माला अर्पित की। आयोजन के प्रमुख सदस्य अंशु टाक ने बताया कि हर साल मकर संक्रांति के दिन यह आयोजन करते हैं और यह हमारे लिए समाज के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।
इसके अलावा, सिया के राम ZZ ग्रुप ने यह भी बताया कि वे हर साल सीता नवमी के अवसर पर भी एक भव्य आयोजन करते हैं, जो समुदाय में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाता है।
आज का कार्यक्रम शहरवासियों के बीच एक नई ऊर्जा का संचार कर गया और समाज में सकारात्मक माहौल बना। इस सराहनीय कार्य के लिए रतलाम शहर में सिया के राम ZZ ग्रुप की जमकर सराहना हो रही है।