(www.csnn24.com) रतलाम वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन रतलाम मंडल की युवा एवं समिति महिला समिति द्वारा विवेकानंद जी को याद करते हुए उनकी जयंती यूनियन कार्यालय मनाई गई जिसके मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष ह्रदेश पांडे मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी मंडल कोषाध्यक्ष शैलेश तिवारी युवा समिति सचिव बेनी प्रसाद मीणा उपाध्यक्ष रामजीत मीणा युवा महिला समिति सचिव कांता तिवारी की अध्यक्षता में विवेकानंद जयंती बनाई गई मंडल मंत्री श्री बारठ अपने उद्बोधन में कहा कि हर युवाओं को विवेकानंद जी के मार्गदर्शन पर चलना चाहिए और उसके कार्यों के बारे में भी में विस्तार से बताते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं को आगे आने के लिए कहा
नवागत मंडल अध्यक्ष श्री पांडे ने अपने उद्बोधन में युवक का विवेकानंद जी के मार्गदर्शन पर चलते हुए उनका कार्यक्रम देखते हुए उनके जीवन शैली को देखते हुए युवाओं को हर समय अपने कार्य को मजबूती से करते हुए हमारे संगठन को आगे बढ़ाने के लिए और जिस कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं वह उद्योग को या रेल उद्योग को इसमें हमारे सहभागिता पूरी होनी चाहिए इस अवसर पर युवा समिति सचिव बेनी प्रसाद मीणा युवा महिला समिति सचिव कांता तिवारी नमिता कुमाऊं कोषाध्यक्ष शैलेश तिवारी पूर्व मंत्र अध्यक्ष श्री सोलंकी ने भी कार्यक्रम में अपना उद्बोधन दिया इस अवसर पर यांत्रिक शाखा सचिव कुलदीप चौहान अध्यक्ष राजेश माथुर सामान्य शाखा सचिव पंकज पंवार मेडिकल शाखा अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट कोषाध्यक्ष आशीष यादव आशीष नागदे नेहाल सिंह सुशील मिश्रा रोशन खान प्रकाश चंद्रावत अनूप उपाध्याय करण वर्मा शशिकांत शर्मा अरुण सक्सेना के अलावा 150 से अधिक युवाओं ने विवेकानंद जयंती पर उनके मार्गदर्शन पर चलने की शपथ ली आभार युवा समिति सचिव बेनी प्रसाद मीणा ने माना यह समस्त जानकारी वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल प्रवक्ता अशोक तिवारी ने दी
Publish Date: January 12, 2025