चैतन्य टेक्नो स्कूल पर दो लाख रुपए का जुर्माना…. मान्यता रद्द करने की शाशन से अनुशंसा…
जप्त की हुई पाठ्य सामग्री एवं यूनिफॉर्म एक तिहाई गांव पर शिक्षा विभाग बच्चों के अभिभावकों को बेचेगा....

(www.csnn24.com) रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम के द्वारा डेलनपुर स्थित चैतन्य टेक्नो स्कूल पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। तथा राज्य शासन को पत्र लिखकर स्कूल की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा भी की गई है। उल्लेखनीय की विगत दिनों कलेक्टर राजेश बाथम को शिकायत मिलने के पास साथ प्रशासनिक एवं राजस्व के हमले ने चैतन्य टेक्नो स्कूल पर छापा मार कार्रवाई करते हुए यहां से भारी मात्रा में पाठ्य सामग्री एवं यूनिफॉर्म बरामद करी थी। इन चीजों का स्कूल ने गोदाम बना रखा था तथा मनमाने दाम पर अभिभावकों को यहीं से पाठ्य पुस्तक सामग्री एवं यूनिफॉर्म दबाव बनाकर मनमर्जी के दामों में बेची जा रही थी। तत्पश्चात प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाया गया था एवं जप्त सामग्री को एक कमरे में सील कर कर रखा गया था एवं कलेक्टर के द्वारा चैतन्य टेक्नो स्कूल को नोटिस जारी कर कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्कूल को 3 दिन में जवाब देना था सूत्रों की मां ने तो स्कूल के द्वारा अपनी गलती को स्वीकार किया गया। किसके पक्ष कलेक्टर के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने यह निर्देश भी दिए हैं कि जो पाठ्य सामग्री एवं यूनिफॉर्म वहां से जप्त की गई है उन्हें एक तिहाई दम पर शिक्षा विभाग अभिभावकों को को उपलब्ध कराएगा। उल्लेखनीय की नए शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के पक्ष या पहली कार्रवाई किसी स्कूल के ऊपर प्रशासन के द्वारा की गई है।