शिवराज सिंह चौहान झूठ और बेरोजगारी के मामा थे… तो अब मोहन यादव कर्ज और क्राइम के काका है जीतू पटवारी…
नरेंद्र मोदी शिवराज सिंह चौहान या मोहन यादव के कहने पर हम राम मंदिर रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे... मध्य प्रदेश से राम यात्रा निकालकर हम सभी दर्शन करने जाएंगे...
(www. csnn24.com)रतलाम मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज रतलाम में पत्रकार वार्ता के दौरान जमकर मोदी एवं मोहन सरकार पर निशाना साधा। तो वही शिवराज सिंह चौहान पर तंज करते हुए कहा कि शिवराज जी आजकल एक पौधा रोज लगा रहे हैं। मेरी उनसे मुलाकात होती रहती है और जब मैं उनसे पूछता हूं शिवराज जी कैसे हो तो वह बोलते हैं कि बहुत आनंद में हूं मजे ले रहा हूं आज यहां कल वहां जा रहा हूं। जब मोहन काका के बारे में उनसे बात की जाती है तो कुछ पल सोचते हैं तथा कहते हैं कि देखो दूल्हा तो मुझे बनाया गया था भाजपा ने धोखा दे दिया है।
जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि भाजपा में जिस प्रकार से लोकतंत्र चल रहा है आने वाले समय में भाजपा कार्यकर्ताओं की भी कोई कदर नहीं रहेगी उन्हें भी सावधान होने की जरूरत है।
इसके अलावा उन्होंने मोहन सरकार पर भी जमकर निशाना सदा तथा क्राइम एवं कर्ज को लेते हुए कहा कि पहले शिवराज मामा मुख्यमंत्री थे वह बेरोजगारी तथा झूठ के मामा थे।
और अब कर्ज और क्रीम के काका मोहन काका है। उन्होंने मोदी की गारंटी वादे को पूरी तरह से निराधार और झूठा बताया तथा कहा कि पहले भी कहीं वादे और गारंटी दी थी वह भी आज तक पूरी नहीं हुई उन्होंने कहा कि हमने जितनी भी गारंटी दी थी वह पूरी हुई है और अभी भी हम लोकसभा चुनाव में गारंटी देते हैं कि किसानों को उनकी मांगों के अनुसार एमएसपी जरूर देंगे।
जब पूछा गया कि सरकार कांग्रेस में क्यों नहीं आती है तो उन्होंने कहा कि भाजपा दो प्रकार से काम करती है चुनाव के दौरान वादे गारंटी और जनता की भावना से वोट मांगती है तथा उसके बाद सरकार नफरत घृणा आदि फैलाने का काम करती है वचन और गारंटी का मापदन अलग-अलग है उन्होंने स्वयं स्वीकार किया कि हमें मानता हूं कि हमारे संगठन में कमी है और उसमें सुधार करने की बहुत आवश्यकता है और जिस प्रकार से हमें हमारी बात जनता के बीच में रखना चाहिए थी वह हम रख नहीं पाए हैं।
अब भविष्य में संगठन में जिस प्रकार से सुधार होगा तो हम निश्चित रूप से लोकसभा में भी जीतेंगे। कांग्रेस के द्वारा रामलाल के दर्शन के लिए नहीं जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हमारी राम में बहुत आस्था है और रहेगी हम एक बार नहीं 100 बार हजार बार रामलाल के दर्शन करना चाहते हैं और करेंगे परंतु यदि नरेंद्र मोदी शिवराज सिंह चौहान या मोहन यादव कहेंगे कि इस दिन हमको जाकर रामलाल का दर्शन करना है तो वह हम नहीं करेंगे हम एक राम यात्रा निकालेंगे मध्य प्रदेश से और सभी रामलाल के दर्शन अवश्य करेंगे। नेताओं के द्वारा भाजपा में पलायन के विषय पर उन्होंने कहा कि भाजपा में जाने का एक प्रमुख कारण यह है कि जिसको भी आपराधिक कार्य करना है सट्टा जुआ या किसी भी प्रकार का प्राप्त करना है वह भाजपा में जाकर कर सकता है इसलिए लोग भाजपा में जाते हैं और जा रहे हैं। सबसे ज्यादा आपराधिक रिकार्ड और अपराधी किस्म के लोग आज भाजपा में हैं।
जीतू पटवारी आज रतलाम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के संदर्भ में बैठक लेने के लिए आए थे इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर तथा उनसे संवाद भी कियाl राहुल गांधी की न्यायय्या यात्रा 6 तारीख को रतलाम में प्रवेश करेगी तथा रतलाम एवं सैलाना में उनकी आमसभा होगी इसके अलावा मध्य प्रदेश में न्याय यात्रा 2 तारीख से प्रवेश करेगी जीतू पटवारी ने बताया कि मुरैना से रतलाम तक यह यात्रा रहेगी तथा बदनावर उज्जैन राजगढ़ ब्यावरा शाजापुर शिवपुर ग्वालियर मुरैना में राहुल गांधी की आम सभाएं एवं रेली निकलेगी।