जनहित ख़बरेरतलामस्वास्थ्य एवं चिकित्सा
जिला चिकित्सालय में जमकर हंगामा… बाहर से मंगवा रहे दवाई….
इलाज में देरी का आरोप....
Sheemon Nigam
Follow on X
Send an email
23 1 minute read
Publish Date: September 2, 2024
(www.csnn24.com) रतलाम जिला चिकित्सालय में आज जमकर हंगामा हो गया हंगामा का कारण था एक 14 वर्षीय आदिवासी युवती आशु उर्फ आशा निवासी अर्जुन नगर की सांप से काटने की मृत्यु का। परिजनों का कहना था कि वहां मृतिका को समय पर सिविल अस्पताल ले आए थे और यहां पर ड्यूटी डॉक्टर भी उपस्थित थे परंतु उन्हें आधे घंटे तक पर्ची बनाने के लिए परेशान किया गया तथा पर्ची बनने के पश्चात पेशेंट का इलाज करने की बात करी गई।
परिजनों का आरोप है कि जिला चिकित्सालय में इलाज में लापरवाही बरती गई तथा अनावश्यक इलाज में देरी की गई। परिजन यह भी बता रहे हैं कि सिविल अस्पताल में सांप के काटने के पश्चात जो इंजेक्शन लगता है वह उपलब्ध नहीं था और सुबह तत्काल उसको लिखकर बाहर से लाने के लिए कहा गया एक इंजेक्शन की कीमत 11000 रुपए से ज्यादा है और ऐसे लगभग 12 इंजेक्शन लगने थे। परिजन जैसे तैसे बाहर से एक इंजेक्शन लेकर आए तब तक बच्ची की मौत हो गई। सिविल सर्जन के द्वारा जांच की बात कही गई है तथा उनका यह भी दावा है कि अस्पताल में इंजेक्शन उपलब्ध थे तथा बच्ची को लगाए भी गए थे। स्टोर से इंजेक्शन लाने में देर लगती इसलिए बच्ची की जान बचाने के लिए बाहर से इंजेक्शन लिखा गया था। पूरे मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा मौके पर पहुंचे तथा वह भी परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए उसके पश्चात सिविल सर्जन के साथ उन्होंने चर्चा करी तथा व्यवस्था सुधारने के बारे में कहा उनका कहना है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना होती है और व्यवस्थाओं में सुधार नहीं आता है और लापरवाही चलती रही तो वह आंदोलन करेंगे। काफी देर समझे और कार्रवाई की बात के पश्चात हंगामा समाप्त हुआ।
Sheemon Nigam
Follow on X
Send an email
23 1 minute read