श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा 76वां स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन….
रतलाम, – श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा 76वां स्वास्थ्य एवं जांच शिविर कार्यकाल 14 रामबाग कालिका माता और जन अभियान परिषद द्वारा संचालित रविवार को संचालित एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू की क्लास जिसे साइंस और आर्ट्स कालेज में संचालित किया जाता है पर भी आयोजित किया गया। इस शिविर में लगभग 90 लोगो ने लाभ उठाया। विशेष रूप से थायराइड की निःशुल्क जांच की गई। Dr. इंद्रेश पाटीदार द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने थायराइड समेत अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का भी निरीक्षण किया।
फाउंडेशन पिछले 76 हफ्तों से लगातार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहा है, जिससे रतलाम के नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। फाउंडेशन का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों और वे स्वस्थ जीवन जी सकें शिविर में मुख्य रूप से राहुल रोहगे,सचिन श्रेष्ठ,ईश्वर सिंह राठौर,शोभा श्रेष्ठ ,मतीना श्रेष्ठ,ब्लॉक समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी और जितेंद्र सिंह सोलंकी का सहयोग सरहनीय रहा।
शिविर में आए मरीजों ने इस पहल की सराहना की और Dr. इंद्रेश पाटीदार के सेवा भाव की तारीफ की। फाउंडेशन की टीम ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिसमे जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय,प्रदीप बिलवाड़,आशीष यादव,राजेश सोलंकी उपस्थित रहे।
श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र श्रेष्ठ ने बताया की आगे भी इसी तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।