साई श्री अकैडमी प्रशासन ने करा सील…. परिजनों का आक्रोश…
स्कूल प्रबंधन पर भी वैधानिक कार्रवाई की मांग...
(www.csnn24.com) रतलाम के 80 फीट रोड स्थित साँई श्री अकैडमी स्कूल में नाबालिक बच्ची के साथ एक बाल अपचारी के द्वारा लैंगिक शोषण का मामला सामने आने के पश्चात आज सुबह स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावको का गुस्सा आक्रोश बनाकर फूटा। तथा अभिभावकों के द्वारा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई तथा प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। अभिभावकों मन मे स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता थी कि उनके बच्चों के साथ भी इस प्रकार की घटना घट सकती है।
स्कूल प्रबंधन के द्वारा जब देखा कि. अभिभावक स्कूल के बाहर एकत्रित हो रहे हैं तो उनके द्वारा वहां पर तालाबंदी कर दी गई। जिससे उनका गुस्सा और फूट पड़ा। स्कूल प्रबंधन जवाब देने के बजाय मुंह छुपाता रहा। इसके पास साथ जब पुलिस वहां पर पहुंची तब वह लोग अभिभावकों के सामने आए परंतु अभिभावक कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। उसके बाद एडीएम शालिनी श्रीवास्तव एसडीएम अनिल भाना एडिशनल एसपी राजेश खाखा एवं सीसी अभिनव वारंगे वहां पर पहुंचे तथा अभिभावकों से चर्चा के पश्चात स्कूल को बंद कर दिया गया अथवा कहा जाए की सील कर दिया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्कूल कब खुलेगा और कैसे खुलेगा और प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा। एडिशनल एसपी ने बताया कि हमने अभिभावकों को बोला है यदि कोई शिकायत है तो लिए और हमारे पास दर्ज कराये हम जांच कर कर उस पर कार्रवाई करेंगे इसके बाद स्कूल में हंगामा खत्म हुआ। उल्लेखनीय की हमेशा इस प्रकार की घटना के पश्चात जिला प्रशासन दो-चार दिन के लिए जागता है और सुरक्षा की बातें की जाती है इसके पहले भी कोचिंग सेंटर एवं उनकी क्लासों में क्लासों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बातें की गई थी परंतु उसका कितना प्रभाव हुआ और कितना इंप्लीमेंट हुआ इसकी जानकारी आज तक किसी के पास नहीं है।