प्रेमचंद गुड्डू ने प्रस्तुत किया आलोट से नामांकन… उमड़ा जन सैलाब.. आलोट से भोपाल तक कांग्रेस खेमे में हलचल…
गुड्डू ने भर दो नामांकन अभी भी कांग्रेस से टिकट परिवर्तन की आशा...
रतलाम जिले के आलोट में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार और विधानसभा से पूर्व विधायक व उज्जैन से सांसद रहे प्रेमचंद गुड्डू ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करते हुए अपना नामांकन फार्म जमा किया। प्रेमचंद गुड्डू ने दो नामांकन प्रस्तुत किए हैं। एक नामांकन उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तरफ से तथा दूसरा नामांकन निर्दलीय भरा है। प्रेमचंद गुड्डू को अभी भी पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी उन पर भरोसा जताएगी और टिकट परिवर्तन होगा अन्यथा वह 30 तारीख को निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं।
नामांकन भरने से पहले सभा को संबोधित करते हुए
उज्जैन लोकसभा सीट से सांसद रहे प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राजा महाराजाओं की विशेष अधिकार को खत्म किया था लेकिन आज प्रदेश के अंदर फिर से इन राजा महाराजाओं ने अपने विशेष अधिकार जमा लिए हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह,नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह राजपूत,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाई भतीजा पुत्र समधन को टिकट दे दिए है। मैं एक दलित हूं इसलिए मुझे टिकट नहीं दिया।
प्रेमचंद गुड्डू लगातार आलोट से कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे पार्टी ने यहां सिटिंग विधायक मनोज चावला को ही टिकट दिया है।
हालांकि प्रेमचंद गुड्डू ने भी इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना नामांकन पत्र भरा है। गुड्डू को अभी भरोसा है कि पार्टी उन पर विचार कर सकती है।
वही एक दिन पूर्व दशहरा मिलन समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा आलोट पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रेमचंद गुड्डू पर निशाना साधाते हुए कहा था कि प्रेमचंद गुड्डू को पार्टी ने युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विधायक संसद बना दिया अब क्या उन्हें राष्ट्रपति बनाएं। साथ ही वर्मा ने कांग्रेस की राह में रोड़ा बनने वाले को कुचलना की बात तक कही।
जवाब में प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा सज्जन नहीं दुर्जन है। देश में जब आपातकाल लगा था तब सज्जन वर्मा को जेल में बंद किया था यह जुआ और सट्टा चलता था। कॉलेज के अंदर गांजा व भांग बेचने का काम करता था। गुड्डू ने कहा कि जूनी इंदौर थाने में वर्मा पर मुकदमा भी दर्ज है।
आज के कार्यक्रम में प्रेमचंद गुड्डू के साथ बिहार की मशहूर लोग गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने भी मंच साझा किया नेहा ने मंच से एमपी में काबा एवं अन्य भोजपुरी गीतों के माध्यम से भाजपा सरकार पर जमकर व्यंग एवं कटाक्ष किया।