ओवरलोडिंग पिकप पलटी तीन की मौत पांच गंभीर 15 से अधिक घायल…
रतलाम के ग्रामीण अंचल रावटी धोलवाड़ के बीच का मामला...
(www.csnn24.com) रतलाम के ग्रामीण अंचलों में ओवरलोडिंग वाहनों की दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आज फिर रतलाम जिले के रावटी धोलावाड़ क्षेत्र के बीच एक पिकअप वाहन पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें दो महिलाएं तथा एक पुरुष शामिल है। 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं तथा पांच की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि पिकअप में क्षमता से अधिक सवारियां सवार थी लगभग 35 से 40 लोग इसमें मजदूरी के लिए रावटी के आसपास के क्षेत्र से रतलाम आ रहे थे। दुर्घटना का कारण पिकअप का रिवर्स में जाना बताया जा रहा है क्योंकि पिकअप ओवरलोडिंग की तथा लोड नहीं ले पाई। विस्तृत जानकारी पुलिस के द्वारा जांच के बाद सामने आएगी। दो मृतकों के शव को रावटी के स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि एक महिला की मौत रतलाम इलाज के लिए आते समय रास्ते में हुई उसका शव रतलाम जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है तथा कल घायलों की संख्या 15 से ज्यादा है। गंभीर घायलों को रतलाम रेफर किया गया है।
बार-बार ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार की दुर्घटना लगातार होती आ रही है। आंचलिक क्षेत्र में ओवरलोडिंग वाहन खुले आम थानों के सामने से भी गुजरते हैं परंतु उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। ओवरलोडिंग के हालात ग्रामीण अंचलों के सभी बस स्टैंड पर भी देखे जा सकते हैं परंतु जिम्मेदार आंखें मूंदे हुए हैं हाल ही में रतलाम जिलाधीश के द्वारा भी सख्त जांच और कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं परंतु वह भी अभी तक हवा हवाई होते दिखाई दे रहे हैं। मृतकों नानी बाई पिता बिजल मईड़ा,अज्या पिता सुखराम खराड़ी, एवं लीलाबाई पति गौतम के नाम सामने आए हैं।