Publish Date: May 1, 2024
(www.csnn24.com) EXCLUSIVE रतलाम चुनाव में कब क्या हो जाए कहां नहीं जा सकता। जिन नेताओं ने सैलाना विधानसभा से भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार कमलेश्वर डोडियार को जीतने के लिए की जान लगा दी थी वही नेता अब खुले मन से कमलेश्वर डोडियार को गालियां दे रहे हैं। झाबुआ लोकसभा सीट से भाजपा तथा कांग्रेस के अलावा भारत आदिवासी पार्टी से भी उम्मीदवारी की गई है तथा यहां से बालू सिंह गामड़ को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। सैलाना से जीते विधायक को नल्ला और पता नहीं क्या-क्या उपाधियों से मंच से संबोधित किया जा रहा है।
विधानसभा चुनाव में जयस समर्थित भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियार सैलाना विधानसभा से चुनाव जीते थे। तथा सबसे गरीब झोपड़ी वाले विधायक के रूप में चर्चित होते हुए ओर अचानक साइकिल मोटरसाइकिल से सफर करते हुए एक लग्जरी गाड़ी लोन पर उठाई ओर उन्होंने लग्जरी कार तक का सफर तय कर लिया । इसके पश्चात उन पर अवैध वसूली डराने धमकाने के आरोप भी लगे एवं प्रकरण भी दर्ज हुआ, अग्रिम जमानत भी हुई। अब कमलेश्वर डोडियार विधानसभा चुनाव के बाद से ही मैदान से गायब नजर आ रहे हैं यहां तक कि वह लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में भी कहीं पर दिखाई नहीं दे रहे हैं और ना ही चुनाव का प्रचार प्रचार कर रहे हैं। यही कारण है कि अब कमलेश्वर डोडियार को खुले मंच से जयस समर्थित भारत आदिवासी पार्टी उम्मीदवार के प्रचार प्रसार के दौरान जायस के नेता ही अभद्र भाषा में गालियां दे रहे हैं।
हाल ही में चित्तौड़गढ़ से भारत आदिवासी पार्टी के बैनर से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे मांगीलाल निनामा बालू सिंह गामड़ के पक्ष में वोट मांगने आए। तथा उन्होंने जमकर मंच से कमलेश्वर डोडियार तथा भाजपा एवं कांग्रेस के प्रति अमर्यादित अभद्र भाषा का उपयोग किया। वहां पर उपस्थित श्रोताओं के द्वारा भी उनकी अभद्र भाषा और कमलेश्वर डोडियार को दी गई गली के पक्ष में ताली बजाकर समर्थन किया गया। यदि सूत्रों की माने तो सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर पार्टी के हाइकमान नाराज है तथा कमलेश्वर शायद इसीलिए मैदान में कहीं पर भी नजर नहीं आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक चर्चा यह भी है कि हाईकमान किस पार्टी के हैं तथा मामला महत्वपूर्ण दस्तावेजों से जुड़ा हुआ है। उल्लेखनीय की कमलेश्वर डोडियार स्वयं अपने आप को रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से बारात आदिवासी पार्टी का प्रबल उम्मीदवार मानकर चल रहे थे। परंतु पार्टी के द्वारा उन पर विश्वास नहीं जताते हुए बालू सिंह गामड़ पर विश्वास जताया गया। यह भी कमलेश्वर डोडियार की नाराजगी का कारण हो सकता है।
CSNN24 ने विधायक कमलेश्वर डोडियार का पक्ष जानना चाहा परंतु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया इसके पश्चात उनके कॉल बैक आया तथा उन्होंने बोला मेरी अनुपस्थिति का कारण फिर कभी बाद में बताऊंगा।