(www.csnn24.com)रतलाम कलेक्टर, जिला-रतलाम की अध्यक्षता में गठित जिला निष्पादन समिति द्वारा दिनांक 11.03.2024 को रतलाम जिले 99 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 12 एकल समूहों में ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन की कार्यवाही की गई। निष्पादन की कार्यवाही में जिले के 12 एकल समूहों में से 09 मदिरा दुकान एकल समूहों के निष्पादन की कार्यवाही में उनके आरक्षित मूल्य राशि रुपये 2,41,05,99,682/- के विरुद्ध राशि रुपये 2,58,76,36,970 के ऑफर प्राप्त हुए जो शासन द्वारा निर्धारित 15 प्रतिशत वृद्धि को प्राप्त करने के पश्चात समग्र में 7.34 प्रतिशत और अधिक है तथा वर्तमान वर्ष 2023-24 के वार्षिक मूल्य से 23.44 प्रतिशत अधिक है।
इस प्रकार जिले के कुल आरक्षित मूल्य का 83.45 प्रतिशत राजस्व प्राप्त हो चुका है। शेष 03 मदिरा दुकान एकल समूहों के निष्पादन की कार्यवाही शासन निर्देशानुसार दिनांक 12.03.2024 को प्रातः 10:00 बजे ई-टेण्डर आमंत्रित किये जाकर, दिनांक 15.03.2024 को दोपहर 2:30 बजे नवीन कलेक्टोरेट भवन, रतलाम में की जाएगी।