कानून एवं अपराधबाजनारतलाम
मासूम बच्ची का अपहरण बच्ची के पिता एवं ग्रामीणों ने पीछा कर कर बचाया बच्ची को…
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में इसके पहले हुई जमकर धुनाई...
Publish Date: December 24, 2023
(wwww.csnn24.com) रतलाम जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम हेवड़ादामा खुर्द से तीन युवक 18 माह की बालिका का अपहरण कर कार से भाग निकले। खबर फैलते ही लोगों व पुलिस ने कार का पीछा किया तो आरोपित रास्ते में एक जगह बालिका को कार से उतारकर शिवगढ़ की तरफ भागे। शिवगढ़ में बड़ी संख्या में लोगों व पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका और उसमें सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान लोगों के द्वारा आरोपियों की पिटाई भी की गई तथा उनकी कर में भी तोड़फोड़ हुई।
जानकारी के अनुसार संगीता दामा पत्नी बालचंद दामा निवासी ग्राम हेवड़ादामा खुर्द शनिवार दोपहर करीब तीन बजे अपनी करीब पौने दो वर्षी की बेटी अर्पिता को साथ लेकर घर से कुछ दूर स्थित हैंडपंप पर कपड़े धोने गई थी। तभी कार में आरोपित अर्जुन निवासी नामली, लोकेश जाट पुत्र महेंद्र जाट निवासी नामली व गौतम झोड़िया पुत्र लक्ष्मण झोड़िया निवासी ग्राम कागलीखोरा थाना बाजना कार लेकर हैंडपंप के पास पहुंचे। कार से उतरकर एक युवक हैंडपंप पर बोतल में पानी भरने लगा। कुछ देर बाद दूसरी बोतल संगीता को देकर कहा कि वह हैंडपंप चलाएगा, बोतल भर लेना। संगीता ने बोतल पकड़ी, तभी वह बालिका के पास पहुंचा और उसे उठाकर कार में बैठा लिया। इसके बाद आरोपित कार तेजी से चलाकर भागने लगे। इस बीच संगीता का पति बालचंद व गांव का प्रकाश वहां पहुंच चुके थे। उन्होंने बाइक से कार का पीछा किया तथा बाजना व आसपास के लोगों और पुलिस को फोन से सूचना दी।
रास्ते में गढ़खंखाई माताजी के पास कुछ युवक रोकने का प्रयास करने लगे। तभी कार चालक तेजी से कार चलाकर भाग निकला। इसी बीच रतनगढ़ पीठ स्थित स्कःकूल में पदस्थ शिक्षक मानसिंह देवड़ा अपने बोलेरो वाहन से रतलाम लौट रहे थे। उन्हें युवकों ने बताया कि कार में बच्ची का अपहरण कर ले जा रहे है ।देवड़ा ने भी कुछ लोगों को कार में बैठाया और पीछा किया। उन्हें पीछा करता देख आरोपित खेरियापाड़ा में रुके और बालिका को वहां छोड़कर शिवगढ़ की तरफ भागे। शिवगढ में बाजना व शिवगढ़ पुलिस साथ ग्रामीणों ने घेराबंदी कर कार को रुकवाया। आरोपित को गिरफ्तार कर बालिका को बरामद कर लिया गया है। आरोपितों ने नहीं बताया कि वे बालिका का अपहरण कर क्यों ले जा रहे थे, उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपियों का डिमांड लेने के पश्चात उनसे पूछताछ करेगी कि उन्होंने इस घटना को क्यों अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक लोकेश जाट नामली में पंचर फटी के पास एक ढाबे का संचालन करता है सूत्रों की माने तो यहां से अवैध गतिविधियों का संचालन होता है तथा मादक पदार्थ आदि का भी विक्रय होता है इसी के चलते पूर्व थाना प्रभारी के द्वारा इस ढाबे को बंद करवा दिया गया था पहले आरोपी इस लक्की का ढाबा नाम से संचालित करता था वर्तमान में इसका नाम टिक टॉक ढाबा कर दिया है। पूरे मामले में रतलाम पुलिस कप्तान मैं क्या बताया :-