जयस नेताओं की पेसा एक्ट की धमकी… एसपी राहुल लोढ़ा ने ली क्लास तथा दी सख्त चेतावनी…
कुछ और व्यापारियों की शिकायत पहुंची एसपी के पास लाखों वसूलने के आप रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध...
(www.csnn24.com) रतलाम सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर मेडिकल स्टोर संचालक से एक करोड़ की राशि मांगने तथा उनके दो प्रतिनिधियों पर अवैध वसूली के आरोप लगने के पश्चात अब मामला गर्मा गया है तथा जायस पार्टी ने अपने नेता कमलेश्वर डोडियार के पक्ष में मोर्चा खोल दिया है। भारी तादाद में एसपी ऑफिस का घेराव करने की घोषणा करने के पश्चात तथा सोशल मीडिया पर इस मैसेज को चलाने के बाद मात्र 60 से 70 की तादाद में जयस के कार्यकर्ता जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा के नेतृत्व में एसपी ऑफिस पहुंचे। तथा वहां पर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के दौरान नेताओं के द्वारा एडिशनल एसपी के सामने तीखे शब्दों में पेसा एक्ट की धमकी देते हुए कहा गया कि यदि उनके हक में सुनवाई नहीं होती है तो लोकसभा विधानसभा से बड़ी ग्राम सभा है वह ग्राम सभा में आदेश पारित कर कर उनके क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को चाहे वह अधिकारी भी हो नहीं घुसने देंगे। हालांकि बाद में वह मीडिया के सामने थोड़े हल्के पड़ गए तथा बोले कि अत्यधिक आवश्यक होने पर अधिकारी आ सकता है।
एक और जायस के नेता मान रहे हैं कि यदि कमलेश्वर डोडियार पर विधिवत कार्रवाई हुई है तो कोई बात नहीं परंतु उनका सीधा-सीधा आरोप है कि बाजना के बंगाली डॉक्टर तपन राय को गिरफ्तार किया जाए उस पर मुकदमा दर्ज किया जाए क्योंकि उसके द्वारा अवैधानिक गतिविधियां काफी लंबे समय से चलाई जा रही थी जायस के द्वारा डॉक्टर के बंगाली होने का भी मुद्दा बनाया गया। एडिशनल एसपी राजेश खाका को ज्ञापन देने के पश्चात जायस के कुछ नेता एसपी राहुल कुमार लोड़ा से मिले। जितने तीखे तेवरो में उनके द्वारा ज्ञापन के समय एडिशनल एसपी के सामने बात करी गई थी वह थी के तेवर एसपी ऑफिस में जाते ही उस समय ठंडा पड़ गए जब पुलिस कप्तान ने उन्होंने सख्त शब्दों में चेताते हुए कहा कि आप लोग जनप्रतिनिधि बनकर आए हैं जनता ने आपको चुना है तो जनता के हिसाब से कम करिए। आए दिन आपके कुछ लोगों के द्वारा थानों में प्रदर्शन आदि किया जाता है। शव तथा आदि रखकर सैकड़ो की तादात में भीड़ एकत्रित कर ली जाती है। रोटी में भी आपके द्वारा ऐसा किया गया तथा अनावश्यक दबाव बनाया गया प्रकरण दर्ज करने के लिए जबकि व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई थी मैं चाहता तो धारा 353 में प्रकरण दर्ज कर सकता था। भविष्य में धारा 353 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाएगा आप लोग अनावश्यक रूप से दबाव बनाकर पीछे से सेटलमेंट की राजनीति न करें।
यदि कोई समस्या है तो अधिकारी से मिलिए और लिखित में शिकायत करिए निराकरण करा जाएगा एसपी ने अवैध वसूली तथा रुपयो की मांग के संदर्भ में जयस नेताओं को स्पष्ट रूप से अवगत करवाया कि उनके पास 7 से अधिक शिकायत आई है जिसमें कुछ व्यापारी संगठन सर्राफा व्यवसायी भी है तथा उनके द्वारा लाखों रुपया वसूली की करना बताया गया है। इनकी भी रिकॉर्डिंग उपलब्ध है ।
इसकी भी जांच हो रही है, तथा भविष्य में और प्रकरण दर्ज हो सकता है। जयस नेताओं ने चेतावनी दि है कि यदि बंगाली डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होती है तो भविष्य में वह उग्र आंदोलन करेंगे। सरकार द्वारा आदिवासियों के हित के लिए जी पेसा एक्ट को लागू किया गया था अब वही पैसा एक्ट दुरुपयोग का कारण बन सकता है जिस प्रकार से जायस नेताओं के द्वारा इस एक्ट के संदर्भ में धमकी दी गई है तथा बताया गया है कि सैलाना संविधान की पांचवी अनुसूची में शामिल है। अब यह तो भविष्य बताया कि पेसा एक्ट का कितना सदुपयोग और कितना दुरुपयोग होता है। एसपी ने डॉक्टर के संदर्भ में उन्हें आश्वस्त किया गया है कि वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जो भी विधि संभावित कार्रवाई होगी वह की जाएगी