अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश चार गिरफ्तार…
आरोपियों द्वारा फर्जी ट्रांसपोर्ट मालिक व बिल्डर्स बताकर व्यापारीयो से की जाती थी धोखाधडी...मश्रुका कुल किमती 2,92,300 का किया बरामद...
(www.csnn24.com)रतलाम जावरा पुलिस को एक अंतर अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है । पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर है तथा उनसे 2 लाख से अधिक भाग गई सामग्री भी बरामद करी है।
पूरे मामले के अनुसार 27.04.2024 को फरियादी हरप्रित सिह उर्फ रिषु पिता सतनाम सिह गंभीर जाति- सिक्ख उम्र 38 साल नि 40/2, स्टेशन रोड जावरा गंभीर आटोमोबाईल्स महु नीमच रोड जावरा ने रिपोर्ट करी थी कि महेश परमार नाम के व्यक्ती ने परमार ट्रान्सपोर्ट के नाम से दुकान एवं जिसकी एक ब्राँच साँवरिया कॉलोनी जावरा मे भी होना बताया और मुझे विश्वास में लेकर रतलाम मे ट्रक के टायर फटने का बताकर मेरी दुकान से धोखाधडी पूर्वक ट्रक के 04 नये टायर अपोलो कम्पनी के किमती 96300 रुपये के लेकर फरार हो गए है। तथा दिनांक 27.04.2024 को फरियादी दीपक मैहरु पिता गोपाल मैहरु जाति दर्जी उम्र 25 साल नि स्टेशन रोड जावरा ने रिपोर्ट किया कि महेश परमार नाम के व्यक्ति ने अपना जावरा मे रतलाम नाके पर बंगले बनाने का प्रोजेक्ट चल रहा है तथा साई परमार बिल्डर्स नागदा मे डिलर का ऑफिस बताकर मुझसे धोखाधडी पूर्वक झुठ बोलकर 100 बण्डल हेवल्स वायर के लेकर 1,96,0000 रुपये की धोखाधडी की है । रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 161/2024 धारा 420 भादवि एवं अपराध क्रमांक 162/2024 धारा 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-* रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा एवं अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्कालीन नगर पुलिस अधीक्षक शक्तिसिह चोहान व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये एवं टीम बनाकर तत्काल प्रकरण के आरोपियो की तलाश हेतु जावरा शहर व आसपास अन्य स्थानो पर आरोपियो तलाश पतारसी एवं दबिश दी गयी । फरियादी को आरोपी महेश परमार द्वारा अपने नाम से दिये गये चेक वाले व्यक्ति की इंदोर पुलिस की मदद से तलाश कर आरोपी महेश परमार पिता तुलाराम परमार उम्र 39 साल निवासी श्रृद्धापुरी कालोनी इंदौर थाना द्वारिकापुरी इंदोर को पुलिस हिरासत मे लेकर पुछताछ की गई जिसमे जानकारी लगी की आरोपी ने कई बैंको मे खाते खुलवाये हुए है एवं उन खातो की चेक बुक जारी करवाकर व्यापारियो को बिल्डर अथवा ट्रांसपोर्ट मालिक बताकर खाली खातो का चेक देकर उनसे माल टायर ,वायर , पंखे , सरिया इत्यादी ले लेते थे एवं उन्हे बेच कर भाग जाते थे। यह काम अपने साथी मोहीत पारवानी पिता स्व. चम्पालाल जी पारवानी जाति सिंधी उम्र 31 साल निवासी फ्लेट नम्बर 304 हरिअमृत पैलेस 12 भंवरकुवा मैन रोड इंदौर थाना जुनी इंदौर जिला इंदौर व राहुल वाधवानी पिता हीरालाल वाधवानी जाति सिंधी निवासी खातीवाला टेंक इंदोर के साथ मिलकर करते थे जिसके लिये किराये का वाहन लेकर अलग अलग शहरो मे जाते थे । आरोपी मोहीत पारवानी को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण मे आरोपी द्वारा की गई धोखाधडी के सामान ठिकाने लगाने वाले आरोपी रवि मखिजानी पिता गुरमुखदास मखिजानी उम्र 51 साल निवासी प्लाट नम्बर 377 रायल एम्पायर खातीवाला टेंक इंदोर एवं अहद पिता मोहम्मद शोएब निवासी स्नेह नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राहुल वाधवानी की तलाश करते फरार हो गया है तथा गिरफ्तार शुदा आरोपी का माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से पुछताछ की जा रही है । आरोपियों द्वारा जावरा शहर के अतिरिक्त मध्य प्रदेश के महु , राउ , बेटमा जिला इंदोर , चापडा जिला देवास, गुना तथा महाराष्ट्र के मालेगांव एवं राजस्थान के भीलवाडा मे इसी तरह धोखाधडी करके घटना को अंजाम दिया है जिसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
*गिरफ्तार आरोपी -* 1. महेश परमार पिता तुलाराम परमार उम्र 39 साल निवासी सद्दापुरी कालोनी इंदोर थाना द्वारिकापुरी इंदोर जिला इंदोर
2.मोहीत पारवानी पिता स्व. चम्पालाल जी पारवानी जाति सिंधी 31 साल निवासी फ्लेट नम्बर 304 हरिअमृत पैलेस 12 भंवरकुवा मैन रोड इंदौर थाना जुनी इंदौर जिला इंदौर
3.रवि मखिजानी पिता गुरमुखदास मखिजानी उम्र 51 साल निवासी प्लाट नम्बर377रायल एम्पायर खातीवाला टेंक इंदोर
4.अहद पिता मोहम्मद शोएब उम्र 34 साल निवासी स्नेह नगर इंदौर
*फरार आरोपी -* राहुल वाधवानी पिता हीरालाल वाधवानी जाति सिंधी निवासी खातीवाला टेंक इंदोर
*जप्त शुदा मश्रुका -* (1)टायर अपोलो कम्पनी के 04 नये किमती 96300 रुपये
(2) हेवल्स वायर के 100 बण्डल किमती 1,96, 0000 रुपये *मश्रुका कुल किमती 2,92,300/- का बरामद किया*
*सराहनीय भुमिका -* निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, सउनि. नन्दकिशोर बैरागी , कार्यप्रआर जाकीर खान , कार्य प्रआर मृदंग सातपुते , कार्य प्रआर अजय दुबे, आरक्षक ललित जगावत , आरक्षक यशवंत जाट , आरक्षक रामप्रसाद , सायबर सेल रतलाम प्रआर मनमोहनशर्मा , आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही ।