राष्ट्रीय राजमार्ग-9(NH-9) दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेस वे पर भीषण हादसा 6 लोगों की मौत…
रॉन्ग साइड से आ रही स्कूल बस ने एसयूवी को मारी टक्कर...
(www.csnn24.com) गाजियाबाद में दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को बस और कार में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जब कि एक बच्चा एवं अन्य जख्मी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ये वाक्या आज सुबह हुआ। बस और टीयूवी कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। तुरंत आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की।इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक्सीडेंट की वजह से लोग कार में ही फंस गए थे। कार के गेट को कटर से काटा गया।
इसके बाद लोगों को निकाला गया। पता चला है कि छह लोगों की इसमें मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जबकि आठ साल के बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। यह घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी है। बताया जा रहा है कि लाल कुंआ से दिल्ली जाने वाली लेन पर दुर्घटना हुई है। पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था। टीयूवी गाड़ी में 4 बड़े और 4 बच्चे सवार थे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर फ्लाईओवर के ऊपर गलत दिशा में आ रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसा सुबह छह बजे हुआ है। ये बस वाला दिल्ली गया हुआ था और दिल्ली से सीएनजी भरवाकर वापस लौट रहा था। गाजीपुर के पास से सीएनजी भरवाकर बस ड्राइवर डीएमई पर रॉन्ग साइड आ रहा था। कार सवार लोग मेरठ से आ रहे थे और उनको गुड़गांव जाना था। आमने सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका इलाज कराया जा रहा है। बस के ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। इस मामले में पूरी गलती बस ड्राइवर की है जो दिल्ली से सीएनजी भरवाने के बाद रॉन्ग साइड में आ रहा था। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। कार में कुल आठ लोग सवार थे। ये बस नोएडा के बाल भारती स्कूल की है। बाकी छानबीन चल रही है।