महिला आरक्षक ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर किया निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार…. एसपी ने किया निलंबित…
विभागीय जांच के आदेश जारी.....
(www.csnn24.com) रतलाम आम हो या खास हो आजकल सभी पर रील बनाने का जुनून सवार है। और अगर रियल बनाने के पैसे मिल जाए तो फिर क्या कहना। रतलाम के पुलिस विभाग में पदस्थ एक महिला आरक्षक को इसी प्रकार की रील बनाना महंगा पड़ गया।
आरक्षक अनिष्का रावत मीणा के द्वारा एक निजी कोचिंग संस्थान प्रचार वाली रील ड्यूटी के दौरान बनाकर सार्वजनिक करना महंगा पड़ गया है और अब रतलाम में एसपी राहुल कुमार लोड़ा ने उन्हें निलंबित कर दिया है। एसपी ने यह जानकारी रतलाम पुलिस के X हैंडल पर दी है।
पूरे मामले के अनुसार x पर एमपी युवा शक्ति नमक अकाउंट के द्वारा एक ट्वीट किया गया था उसमें लिखा था कि…अब खाकी वर्दी का काम चौराहे पर ड्यूटी देना ही नही, बल्कि प्राइवेट कोचिंग क्लास का प्रमोशन करना भी है। जिसे मध्यप्रदेश पुलिस की आरक्षक अनिष्का रावत मीना बखूबी निभा रही है।
@MPPoliceDeptt से निवेदन है कि पुलिस भर्ती से चयनित को वीडियो बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाए।
इसी वीडियो को एक अन्य x अकाउंट खुरपेच के द्वारा भी साझा किया गया जिसमें लिखा था कि…खुरपेंच @khurpenchh. 11h मध्य प्रदेश पुलिस एक्ट की धारा 3 (1) (क) के अंतर्गत पुलिस वाले खाकी वर्दी पहन कर ड्यूटी करते वक्त कोचिंगों का प्रचार प्रसार कर सकते है।
इसके पश्चात रतलाम एसपी के द्वारा पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया तथा आरक्षक कनिष्का रावत मीणा को सस्पेंड करते हुए सपा ने लिखा कि…सोशल मीडिया के माध्यम एक महिला आरक्षक द्वारा वर्दी में निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार करना संज्ञान में आया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा महिला आरक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए निलंबित किया गया। आगे विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है।
यह महिला आरक्षक पहले भी अपने अन्य कार्यों के कारण सुर्खियों में रही है।