बच्चों का कर रहे हैं ब्रेनवाश इंजीनियर डॉक्टर नहीं फादर एवं नन बनाने की कोशिश…. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन….
मामला जावरा के सेंट पीटर स्कूल का स्कूल की कक्षाओं से समाज विशेष के धार्मिक चित्र हटाए भारत माता की तस्वीर लगाई एवं भारत माता की आरती भी गाई गई...
(www.csnn24.com) रतलाम जिले के जावरा में सेंट पीटर्स स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया। नारेबाजी करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्कूल के प्रत्येक कमरे में लगी इसी समाज की देवी देवताओं की तस्वीरों को हटाकर। परिसर में भारत माता की तस्वीर लगाई गई।
प्रदर्शन कार्यों का कहना था कि स्कूल के द्वारा छात्र-छात्राओं के दिमाग को डायवर्ट किया जा रहा है स्कूल में एक समाज का मंदिर भी बना रखा है और उसे मंदिर पर लिखा हुआ है यह हमारी माता है। स्कूल में भारत माता की जय का नारा भी नहीं लगाने दिया जाता है राष्ट्रगान के पश्चात भी इस नारे को प्रतिबंधित कर रखा है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर स्कूल में नारेबाजी एवं धरने बड़ी करी। उनका कहना था कि उन्हें लगातार इस प्रकार की शिकायतें मिल रही थी कि बच्चों के मन और दिमाग को डायवर्ट किया जा रहा है उन्हें इंजीनियर और डॉक्टर बनने से रोक कर नन और फादर बनने की प्रेरणा दी जा रही है। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सत्यम दवे की पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भी जमकर बहस बाजी हुई।
स्कूल प्रशासन के द्वारा सोमवार को सभी चित्र हटाने की बात कही गई परंतु कार्यकर्ता आज ही सभी चित्र एवं प्रति हटाने के लिए एड गए तथा वहीं पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान भारत माता की आरती भी गई गई तथा चित्र हटाने के पश्चात भारत माता की तस्वीर स्कूल परिसर में लगाई गई। इस दौरान अन्य पदाधिकारी एवं भारी मात्रा में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।