ब्रेकिंग
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह 1 दिसंबर को होगा आयोजित.... नाबालिक बच्चों की लड़ाई में बड़ों में विवाद... दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़े दो मोटरसाइकिल जलकर खाक..... जावरा के बाद अब बिलपांक पुलिस को बड़ी सफलता....67 लाख से अधिक कीमत की 510 पेटी शराब जप्त.... खुदी मासूमो की कबर.... कातिल निकली मां.... पिता बना साक्ष्य छुपाने में सहयोगी... रतलाम बड़ावदा थाना बना अखाड़ा.... थाने में मारपीट... वाहनों में तोड़फोड़.... राॅयल काॅलेज खेल महोत्सव..... रतलाम मेडिकल कॉलेज का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न.... प्रथम बीच के 120 विद्यार्थी बने डॉक्टर मिली ए... मामला सिमलावदा तालाब का तालाब निर्माण के लिए न माप पुस्तिका जारी हुई न ही काम हुआ, मूल्यांकन तक नहीं... विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय के अथक प्रयासों से अब एक ही छत के नीचे बच्चों और मरीजों को मिलेगा उपचार..... विधायक डॉ पांडेय के प्रयास से लेपटॉप की राशि शीघ्र मिलेगी.....
मध्य प्रदेशरतलामहादसा

आपदा प्रबंधन दावों की खुली पोल एसडीआरएफ की टीम के सिलेंडरों में गैस नहीं…झामड़ स्टॉप डैम में युवक डूबा परिजन कर रहे हैं संसाधनों की व्यवस्था…

रतलाम कलेक्टर ने कुछ दिन पूर्व ही दिए थे सख्त दिशा निर्देश...झामड़ नदी स्टॉप डैम पर युवक डूबा अभी तक नहीं चला पता...

Publish Date: June 3, 2024

(www.csnn24.com) रतलाम बारिश का मौसम बिल्कुल नजदीक है और मानसून कुछ ही दिनों में जिले में दस्तक देने वाला है। ऐसे में रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम के द्वारा विगत 29 तारीख को सभी विभागों की बैठक लेकर बाढ़ आपदा प्रबंधन से संबंधित सख्त निर्देश दिए थे तथा दिशा निर्देशों में कहा गया था कि सभी तैयारी पूर्ण रखें। परंतु आपदा प्रबंधन की पोल उस समय खुल गई जब रतलाम के झामड़ नदी पर बने स्टाप डेम पर अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ घूमने तथा नहाने गया एक युवक वहां पर डूब गया युवक का नाम समीर बताया जा रहा है तथा वह सुभाष नगर निवासी है। कल शाम से ही एसडीआरएफ की टीम युवक को खोजने में लगी हुई है तथा देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इसके पश्चात सुबह पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया परंतु और रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ दिक्कतें आ रही है। रेस्क्यू कर रहे  एसडीआरएफ के दल का कहना है कि उनकी टीम के पास जो गैस सिलेंडर है उसमें गैस नहीं है जिसके चलते वह अत्यधिक गहराई में जाकर खोज बिन नहीं कर सकते। गैस सिलेंडर उज्जैन से भरे जाएंगे क्योंकि उनमें गैस भरने के लिए नोजल रतलाम में उपलब्ध नहीं है तथा वह उज्जैन में उपलब्ध है । इससे पता चलता है कि रतलाम में बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए किस प्रकार से तैयारी की गई है तथा संबंधित विभाग इस मामले में कितने गंभीर हैं। बताया जा रहा है कि युवक के परिजनों के द्वारा ही पानी में डालने वाले कैमरों की व्यवस्था की गई है जिसकी सहायता से युवक की  तलाश की जा रही है।

कलेक्टर राजेश बाथम के द्वारा यह दिए गए थे निर्देश:-

बाढअतिवृष्टि के दौरान बचाव के आवश्यक प्रबंध समय पूर्व सुनिश्चित करें : कलेक्टर श्री बाथम

रतलाम 29 मई 2024/  वर्षा का मौसम निकट हैसभी विभाग अतिवृष्टि एवं बाढ़ आपदा प्रबंधन कार्य योजना तैयार कर ले। बारिश के दौरान आपदा से निपटने एवं बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में दिए। मानसून के दौरान बाढ़आपदाअतिवृष्टि की स्थिति में आवश्यक तैयारी के लिए आयोजित उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तवअपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोईअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखानिगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निगम आयुक्त तथा नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र में नालों की सफाई करवाएंनिचली बस्तियों में वर्षा जल के भराव की स्थिति में किए जाने वाले पूर्व इंतजाम सुनिश्चित कर लेवेऐसी बस्तियोंमोहल्ला को सूचीबद्ध कर लिया जाए। उक्त क्षेत्र में मरम्मत या निर्माण के जरूरी कार्य अभी से कर लिए जाएं। जल भराव की स्थिति में आवश्यक राहत सामग्री एवं बचाव के उपकरणों की उपलब्धता पूर्व से ही कर ली जाएहोमगार्ड तथा अन्य विभागों से आवश्यक समन्वय रखा जाएमनुष्यों तथा पशुओं के बचाव के लिए पूर्व प्रबंधन करना जरूरी है।

जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक मांझी को निर्देशित किया कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नदीनालोंपूल-पुलियाओं पर वर्षा जल ओवरफ्लो के दौरान वाहनों का आवागमन नहीं होइसके लिए खासतौर पर बस ऑपरेटर्स को पूर्व से ताकिद कर दी जाए। लोक निर्माण विभाग अभी से पूल-पुलियाओं की जरूरी मरम्मत कर लेवे। पुलिस विभाग तथा होमगार्ड वर्षा के दौरान संवेदनशील पुल-पुलियाओं पर सुरक्षा गार्ड तैनात करेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जल संसाधन विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारीकर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबोंस्टॉप डैम पर वर्षा के दौरान नजर रखेंगे। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी तालाब में वर्षा के मौसम में कोई टूटफुट या रीसन नहीं होकोई जान माल का खतरा नहीं हो।

राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ आपदा की दृष्टि की स्थिति में आवश्यक होने पर अस्थाई शिविरों के इंतजाम की तैयारी रखी जाए। संभावित स्थलों का आकलन कर लिया जाए। पूर्व के रिकॉर्ड अनुसार जिन नदियोंनालों में बाढ़ की स्थिति बनती है उन पर फोकस रखते हुए कार्य योजना तैयार तैयार की जाए। कलेक्टर श्री बाथम ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि वर्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्धता के इंतजाम  रखें।

कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बाढ़ आपदा प्रबंधन के दौरान त्वरित कार्य हेतु अपना सूचना तंत्र सुदृढ़ करेंविभाग अपने नियंत्रण कक्ष स्थापित कर ले। जिला स्तर के अलावा जनपद पंचायत स्तरों पर भी नियंत्रण कक्ष मजबूती से कार्य करेंगे। प्रत्येक विभाग अपनी कार्य योजना तैयार करेंउसकी कॉपी कलेक्ट्रेट को  उपलब्ध कराएं। पशु चिकित्सा विभाग को वर्षा के मौसम में पशुओं को बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण तथा दवाइयो की उपलब्धता के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री बाथम ने वर्षाए बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दौरान जिले में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता कार्य योजना तैयार करने के निर्देश कंपनी के अधिकारियों को दिए। स्वास्थ्य विभाग को आपात चिकित्सा दवाइयों की व्यवस्थाडॉक्टरपैरामेडिकल स्टाफएंबुलेंस आदि की व्यवस्थाप्राथमिक उपचार बॉक्स की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता एवं उचित स्थान पर रखवाने की व्यवस्थागंभीर घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्थाप्राकृतिक आपदा के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकोंविद्यार्थियों एवं विद्यालय कर्मियों आदि के लिए सुरक्षित स्थानों को चिन्हित करनेजिले की शैक्षणिक संस्थानोंपंचायत तथा अन्य स्थानों पर आकाशीय बिजलीतूफानधूलआंधी आदि प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की जानकारीपोस्टरदीवार लेखनचित्रकारी अथवा अन्य माध्यमों से देने की व्यवस्था करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को दिए गए।

जनसामान्य को वज्रपात आकाशी बिजली से बचाव के लिए मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एक जनजागृति हेतु सामग्री भी तैयार करके प्राधिकरण के वेब पोर्टल www.mpsdma.mp.gov.in पर अपलोड किया गया है। दामिनी मोबाइल ऐप के माध्यम से आकाशीय बिजलीवज्रपात आदि की चेतावनी की जानकारी प्राप्त की जा सकती है जिसके द्वारा आमजन को सतर्क किया जा सकता है। 

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम द्वारा सामाजिक न्याय एवं जनकल्याण विभाग को निर्देशित किया गया कि बाढ़अति वृष्टिआपदा की स्थिति के अंतर्गत उन स्थलों को चिन्हित किया जाए जहां निशक्तजन खुले क्षेत्र में अधिक संख्या में रहते होउनको वज्रपातआकाशीय बिजली से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जाएं। कलेक्टर ने कृषिउद्योगपर्यटनश्रम आदि विभागों को भी बाढ़ अतिवृष्टि की स्थिति में आवश्यक कार्य योजना के लिए दिशा निर्देशित किया।

 

 

Show More

Amit Nigam

Founder Director Head of CSNN 24 & Bureau chief SWARAJ EXPRESS MP/CG Madhya Pradesh, AMV News network India. Vice President of Ratlam Press Club. DPR Accreditation from MP Government (Adhimanya Patrakar).21 years of journalism experience...along with print media and electronic media.... 18 years experience in national and regional news channels .... M.SC LLB. MEMBER OF RATLAM BAR COUNCIL

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!