बिलपांक टोल नाके पर सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स के द्वारा तीन राउंड की गई फायरिंग…. गाड़ी के कांच फोड़ कर निकाला आरोपियों को बाहर…
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो एवं जावरा नारकोटिक्स ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई.... खुफिया सूचना के आधार पर हुए आरोपी गिरफ्तार... डोडा चूरा सहित एक पैकेट अफीम बरामद....
(www.csnn24.com) रतलाम के बिलपांक थाना अंतर्गत आने वाले टोल नाका( चिकालिया) पर कल रात उस समय हड़कंप मच गया था जब केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम के द्वारा जावरा की टीम के साथ संयुक्त एक अभियान के अंतर्गत एक किया कैरेज कार पीछा करते हुए टोल नाके पर घेराबंदी कर कर रोक एवं पकड़ा। इस दौरान नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों के द्वारा तीन राउंड फायर किए गए। तथा आरोपियों को गाड़ी से बाहर निकालने के लिए गाड़ी के कांच छोड़कर उनको बाहर निकाला गया। एवं उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह गाड़ी में पोस्ता भूसा और अफीम का पैकेट छुपा कर ले जा रहे थे। गाड़ी की सघन तलाशी लेने के पश्चात गाड़ी में से 291.410 किलोग्राम वजन के कुल 18 बैग पोस्ता पुआल और 3.130 किलोग्राम वजन का 01 पैकेट अफीम बरामद किए गए।वाहन से कई नंबर प्लेट भी बरामद की गईं। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, बरामद पोस्ता पुआल और अफीम को कार सहित जब्त कर लिया गया है और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि:-
विशिष्ट खुफिया सूचना मिलने के बाद कि मध्य प्रदेश के पंजीकरण नंबर वाली एक किआ कैरेंस कार जावरा (म.प्र.) से महाराष्ट्र पोस्ता भूसा तथा अफीम ले जाने वाली है, सीबीएन जावरा एवं मंदसौर के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम तैयार
किया गया। 15.09.2024 की शाम को गठित और रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और वाहन की सफल पहचान के बाद, इसे जावरा-रतलाम राजमार्ग, पीएस बिलपांक, तहसील और जिला- रतलाम (म.प्र.) पर बिलपांक (चिकलिया) टोल प्लाजा पर सीबीएन अधिकारियों द्वारा रोका गया। अवरोधन के दौरान वाहन के रहने वालों ने भागने की कोशिश की और विभागीय वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद, इसे रोकने के लिए वाहन पर सीबीएन अधिकारी द्वारा 03 राउंड फायर किए गए। जब वाहन को सफलतापूर्वक रोक दिया गया, तो वाहन के रहने वालों ने वाहन का ताला नहीं खोला। नतीजतन, वाहन में घुसने के लिए, सीबीएन अधिकारियों ने वाहन के साइड ग्लास तोड़ दिए। और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अनुसार कि कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना उन्हें दे सकता है। उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी एवं व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और करता रहेगा।