कालूखेड़ा थाना अंतर्गत लापता 10 माह की बच्ची का शव मिला…. प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हो सकता है मामला… संदिग्ध मुख्य आरोपी गिरफ्तार….
एक लाख का इनाम था घोषित....
(www.csnnn24.com) रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लसूडिया से विकेट 17 तारीख की दरमियानी रात्रि को गायब बच्ची के मामले अब पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंच गई है और संभवतः कल पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। इसमें सबसे बड़ी दुखद बात यह निकलकर सामने आ रही है कि बच्ची अब इस दुनिया में नहीं है। बच्ची का शव एक कुएं से बरामद हुआ है।
मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। और सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी मिली है जानकारी के अनुसार राजस्थान में थाना प्रतापगढ़ के अंतर्गत आने वाले हथुनिया की पुलिस के द्वारा पुलिस के द्वारा आरोपी को तलाश कर कर मध्य पुलिस को सोपा। बच्चों की गुमशुदगी के बाद उसे पर ₹100000 का इनाम घोषित किया गया था हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह इनाम पुलिस के द्वारा घोषित किया गया था अथवा उसके परिजनों के द्वारा। हालांकि अभी तक कोई अधिकृत जानकारी रतलाम पुलिस के द्वारा जारी नहीं की गई है परंतु सोशल मीडिया और सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी सामने आई है उसमें दरसथ पिता रामलाल कटारिया भील निवासी लसूडिया नाती थाना कालू खेड़ा की निशानदेही पर पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद किया है।
विस्तृत जानकारी आना बाकी है पूरी खबर सूत्रों के आधार पर जारी की गई है। और लगातार अपडेट की जाएगी।