(www.csnn24.com) रतलाम बाजना में मेडिकल स्टोर संचालन करने वाले तपन राय की शिकायत के पश्चात पुलिस के द्वारा सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर अवैध वसूली डराने धमकाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके पश्चात भारत आदिवासी पार्टी के संस्थापक एवं सैलाना से एकमात्र मध्य प्रदेश के निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बयान जारी कर कर अपनी सफाई सामने रखी है। कमलेश्वर ने अपने जारी बयान में कहा है कि एक फर्जी बंगाली डॉक्टर के आवेदन के पश्चात मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा हजार बार मुझे जेल में डाल दे में डरने वाला नहीं हूं मैं पहले से ही फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ आंदोलन करता रहा हूं और अब विधायक बनने क आंदोलन करता रहा हूं और अब विधायक बनने के बाद मेरी जिम्मेदारी और बनती है।
कमलेश्वर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी की सरकार है और पहले भी विधानसभा चुनाव के पहले झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे और चुनाव के ठीक पहले मुझे जेल में डाल दिया गया था। अभी फिर लोकसभा चुनाव है और बीजेपी ऐसी हरकत कर रही है झूठे मुकदमे डाल रही है। और इसका परिणाम बीजेपी को भुगतना पड़ेगा मेरा इस वीडियो संदेश के जरिए रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के आदिवासी समाज के युवाओं तथा प्रत्येक आदिवासी घर से निवेदन है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराये बीजेपी मुझे लगातार परेशान कर रही है और विधायक बनने के बाद भी मुझ पर झूठे मुकदमे दर्ज कर कर जेल भेजने की कोशिश की जा रही है मैं बिलकुल डरने वाला नहीं हूं अन्याय के खिलाफ लडूंगा।