
(www.csnn24. रतलाम इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, मुंबई के मार्गदर्शन में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के तत्वाधान में रतलाम डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन द्वारा आगामी ४ से ५ मार्च २०२३ तक रत्नपुरी रतलाम में भारत के शरीर साधको के माध्यम से बॉडी बिल्डिंग का महा मुक़ाबला होगा । इस मुकाबले में 13वि मिस्टर इंडिया , मास्टर्स, दिव्यांग, वोमेंस बॉडी बिल्डिंग, 4 थी जूनियर वोमेंस स्पोर्ट्स मॉडल फ़िज़िक सपर्धा में भारत के 500 से अधिक पुरुष / महिला एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी स्पर्धा में शिरकत करेंगे ।राष्ट्रीय गीतों की धुनो पर थिरकते हुए खिलाड़ी युवाओ को व्यायाम से जोड़ने का अभिनव प्रयास करेंगे ।सी.एम. ट्रॉफी आयोजन समिति के संयोजक रतलाम के मेयर श्री प्रह्लाद पटेल ने बताया की राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में खिलाड़ियो के आवास, भोजन एवं आयोजन कि उत्तम व्यवस्था कि जा रही है ।मध्य प्रदेश एवं रतलाम में प्रथम बार बॉडी बिल्डिंग की स्पर्धा का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।इण्डियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री अतिन तिवारी एवं राज्य शरीर शौष्टव संस्था म.प्र. अध्यक्ष श्री जितेन्द्र ख़ुशवाह ने बताया की नारी सशक्तिकरण में नारी शक्ति की फिटनेस स्पर्धा विशेष रूप से आयोजित होगी।बॉडी बिल्डिंग जे राष्ट्रीय निर्णायक स्वामी मुस्कुराके उज्जैन ने बताया कि स्पर्धा का बेहद
आकर्षण दिव्यांग बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा होगी । ६० वर्ष से अधिक आयु के शरीर साधक मास्टर्स वर्ग भी चैंपियनशिप में सहभागिता करेंगे ।रतलाम डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रितेश नाथ , सचिव कुलदीप त्रिवेदी ने बताया की चैंपियनशिप “ विधायक परिसर” में आयोजित होगी । स्पर्धा के सभी वर्गों में आकर्षक ट्रॉफी , कैश प्राइज , प्रमाण पत्र एवं उपहार द्वारा खिलाड़ियो को अभिनंदन दिया जाएगा इस अवसर पर जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के प्रदीप उपाध्याय अनुज शर्मा प्रवीण सोनी ओमप्रकाश त्रिवेदी राहुल जी ओस्तवाल असलम खान भी उपस्थित रहेlइस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक महापौर प्रह्लाद पटेल जी ने 20सदस्यीय आयोजन समिति का घटन भी किया गया जिसमें सर्वशी सोनू जी यादव बलवंत जी भाटी राकेश मिश्रा मयूर पुरोहित नीलेश गांधी कृष्णा सोनी आदित्य डागा विनोद यादव गणपत जी जाट दिनेश जाट धर्मेंद्र जाट मोहित काला विप्लव जैन रामबाबू शर्मा विशाल पितलिया नीलेश पटेल गोपाल जाट आशीष वर्मा संजय मालिक रुद्र पटेल समस्त पार्षदगण भारतीय जनतापार्टी रहेगे