पुलिस कप्तान की अपनी टीम को चेतावनी अगर ढंग से नहीं खेले तो हो जाएंगे क्लीन बोल्ड
शहर की सुस्त पड़ी पुलिस कप्तान की टीम को कप्तान ने सचेत किया और निकले सड़कों पर
(www.csnn24.com) रतलाम मैं लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के पश्चात आज पुलिस कप्तान ने सख्त तेवर दिखाते हुए एक मीटिंग अपनी टीम की करी ।और सख्त लहजे में टीम को चेतावनी दी है कि यदि सही ढंग से बैटिंग बॉलिंग नहीं करी या तो क्लीन बोल्ड होना होगा या टीम से बाहर कर दिए जाओगे।
किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय रतलाम शहर तथा जिले में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के चलते रतलाम की कानून व्यवस्था पर लगातार सोशल मीडिया पर प्रश्न उठ रहे थे।
जिसके चलते आज रतलाम पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी ने पुराने कंट्रोल रूम पर अपने सभी अधिकारी एवं थाना प्रभारियों सहित जिम्मेदार लोगों की बैठक ली lऔर स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी की सभी पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सख्ती और निष्ठा से करें यदि किसी भी प्रकार की कोताही बढ़ती गई तो फिर जिम्मेदारों को विभागीय कार्रवाई और परिणाम भुगतने पड़ेंगे। पुलिस कप्तान ने बताया कि संपूर्ण जिले और रतलाम में खासकर ऐसे क्षेत्रों में जहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है ,अनावश्यक रूप से वह चाय नाश्ते पान आदि की दुकानों की गुमटियों पर खड़े रहते हैं वहां पर सख्ती बरती जाएगी ।और पूछताछ की जाएगी। और यदि पाया गया कि वहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है तो संबंधित पर भी कार्रवाई की जा सकती है। इस प्रकार के तमाम स्थानों को चिन्हित कर कर वहां पर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी lतथा स्ट्रीट गश्त लगातार की जाएगी जिससे इनकी गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। इसके अलावा मुखबिर तंत्र को एवं चिता को दुरस्त और एक्टिव किया जाएगा। पुलिस कप्तान ने यह भी बताया कि यदि किसी क्षेत्र में कोई घटना दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी उस क्षेत्र की चीता और पुलिस की रहेगी। आज पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार सीएसपी हेमंत सिंह चौहान तथा सभी थाना प्रभारी पुलिस कप्तान के साथ सड़क पर उतरे और सड़कों पर तथा अनावश्यक दुकानों पर एकत्रित लोगों युवा आदि से पूछताछ करी। तथा नाबालिक बच्चों के माता-पिता उसे भी चर्चा कर कर उन्हें समझाइश दी गईl