नाबालिक बच्चों की लड़ाई में बड़ों में विवाद… दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़े दो मोटरसाइकिल जलकर खाक….
रतलाम जिले के सैलाना के भीलोखेड़ी की घटना.... बीच बचाव करने आई एक युवती घायल... देर रात को रतलाम से पहुंचे आला अधिकारी एवं पुलिस बल...
(www.csnn24.com) रतलाम जिले के सैलाना में कल देर रात उस समय थोड़ा तनाव पैदा हो गया जब सैलाना के भीलों खेड़ी मैं आदिवासी समाज के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि वहां पर दो मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई। तथा मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई दोनों पक्षों के बीच लाठी एवं पत्थर भी चले हालांकि पुलिस के द्वारा पथराव की घटना से इनकार किया जा रहा है। विवाद का कारण दो दिन पूर्व 12 एवं 13 वर्ष के दो नाबालिक बच्चों में मारपीट बताया जा रहा है। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष समझौते के लिए पंचायत भवन क्षेत्र में एकत्रित हुए थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया तथा लाठी बाजी के साथ पत्थर बाजी भी होने लगी पूरे घटनाक्रम में बीच बचाव करने आई एक युवती ज्योति पारगी के सर में चोट लगने के कारण विवाद और बढ़ गया। उसे प्राथमिक उपचार के पश्चात रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। विवाद के दौरान समझौते के लिए आए पिपली क्षेत्र के लोग वहां से भाग गए। तथा उनकी मोटरसाइकिल वहीं पर छूट गई जिसे दूसरे पक्ष ने आग लगा दी।
सूचना मिलते ही एसडीओपी एवं थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा रतलाम से भी सीएसपी एवं औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी एवं पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। पुलिस के द्वारा मामले को शांत कराकर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है रात्रि के एक बजे तक पुलिस बल वहां मौके पर तैनात था।