विधायक डॉ पांडेय के प्रयास से लेपटॉप की राशि शीघ्र मिलेगी…..
मेधावी छात्र योजना...
(www.csnn24.com)bरतलाम/ जावरा विगत कई माह से लम्बित मेधावी छात्र योजना अंतर्गत लेपटॉप की राशि जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के प्रयासों से शीघ्र मिलने जा रही है।रतलाम जिले के डेढ़ हजार से अधिक छात्र छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की महत्वपूर्ण मेधावी छात्र योजना के तहत हायर सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर लेपटॉप हेतु 25 हजार रु की राशि प्रदान की जाती है।प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा छात्र छात्राओं को सम्मानित कर राशि प्रदान की जाती है,लेकिन इस बार तकनीकी कारणों से यह राशि छात्रों को नही मिल पाई थी।जिले के विभिन्न छात्रों की इस कठिनाई पर विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह को भेंट कर अवगत कराया।बीते दिनों इस मामले मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विधायक डॉ पांडेय को आश्वस्त किया था कि बच्चों की यह कठिनाई शीघ्र दूर कर दी जाएगी।डॉ पांडेय के निरंतर प्रयास के चलते शिक्षा विभाग ने अगले माह तक लेपटॉप की राशि उनके खाते में जमा करने की तैयारी शुरू कर दी है।विधायक डॉ पांडेय के प्रयासों से प्रदेश के 90 हजार से अधिक एवं रतलाम जिले के डेढ़ हजार से अधिक छात्र छात्राओं को लैपटॉप की राशि शीघ्र मिल जाएगी।स्कूल शिक्षा विभाग ने इन मेधावी बच्चों के खातों की जानकारी अपडेट करने की भी तैयारी शुरू कर दी है।मुख्यमंत्री डॉ यादव के निर्देश जारी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक डॉ पांडेय ने उनके एवं शिक्षा मंत्री श्री सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।