’’मातृत्व लाभ सप्ताह’’ आयोजन, पंजीयन सह महिला श्रम की महत्ता की ओर ध्यानाकर्षण…
हब अन्तर्गत् चतुर्थ सप्ताह...
रतलाम जिला रतलाम के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के सफल मार्गदर्शन एवं हब की नोडल अधिकारी सहायक संचालक कुमारी अंकिता पण्ड्या के सशक्त नेतृत्व में दिनांक 8 जुलाई से 13 जुलाई 2024 हब अन्तर्गत् चतुर्थ सप्ताह ’’मातृत्व लाभ सप्ताह’’ का आयोजन किया जाकर प्रधानमंत्री मातृत्व योजना 2.0 की पूर्ण जानकरी आयोजन के दौरान उपस्थित महिलाओं एवं किशोरी बालिका को दी गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 के पैम्पलेट से योजना की समझाईश दी गई।
1 जनवरी 2017 से प्रारंभ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत् प्रथम प्रसुता पात्र महिला को लाभ के बारे में बताया गया तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 के परिवर्तित स्वरूप को व्यापक रूप से समझाया गया। प्रथम प्रसव के दौरान पात्र महिला को प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीन हजार रूपए, बच्चे का जन्म होने तथा बच्चे का टीकाकरण पूर्ण होने पर रूपए दो हजार रूपए तथा द्वितीय प्रसव पर कन्या जन्म होने पर कन्या के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्व होने पर माता के आधार लिंक बैंक खाते में 6 हजार रूपए की राशि डीबीटी द्वारा हस्तांतरण के बारे में बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि योजनान्तर्गत्
पात्र हितग्राही के आवेदन को ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्वयं के मोबाईल से निःशुल्क ऑनलाईन किया जाता है साथ ही हितग्राही को प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी भी ऑनलाईन चेक कर हितग्राही को सूचित करना ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता की जवाबदारी है।
अवकाश दिवस को भी महिला बाल विकास की टीम झाडृ बनाने वाली श्रमिक महिलाओं, नीरज फुड्स प्रा.लि. पंचेड की श्रमिक महिलाओं, अगरबत्ती फैक्ट्री खाचरौद नाका जावरा की श्रमिक महिलाओं के बीच उपस्थित हुई और मातृत्व लाभ की जानकारी दी गई, साथ ही घर के अन्दर महिला श्रम की महत्ता की ओर महिलाओं का ध्यानाकर्षित किया गया जिससे महिलाएं आत्मसम्मान के साथ जीवन निर्वाह कर सके।
कार्यक्रम मुख्य रूप महिला आईटीआई रतलाम, जिले के शासकीय और निजि अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज, नीरज फुड्स प्रा.लि. रतलाम इत्यादि स्थानों पर आयोजित किए गए। सप्ताह के दौरान पीएमएमवीव्हाय 2.0 अन्तर्गत् लगभग 265 प्रथम और 125 द्वितीय पात्र महिलाओं को पंजीयन ऑंगनवाड़ी केन्द्रों पर किया गया। आयोजन में मुख्य भागीदारी जिले के परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, वन स्टॉप सेण्टर रतलाम, वन स्टॉप सेण्टर जावरा, हब की प्रभारी लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत, ममता एचएमआईसी के जिला समन्वयक श्री सुनील सेन एवं समस्त ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की रही।