
(www.csnn24.com) रतलाम स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य से खेली जा रही हैं।समिति के संयोजक विकास कोठारी यतेंद्र भारद्वाज जयेश राठौर ने बताया कि रतलाम चैंपियन लीग RCL का फाइनल मैच दिनांक 8 मार्च शाम 7 बजे नेहरू स्टेडियम पर मुख्य अतिथि सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री श्री चैतन्य जी कश्यप, जिलाधीश श्री राजेश जी बॉथम , रेलवे डी आर एम श्री अश्विनी कुमार जी प्रतियोगिता संरक्षक पूर्व गृहमंत्री श्री हिम्मत जी कोठारी की गरिमामय उपस्थिति में होगा ।
रतलाम चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण क्वालीफायर टू मैच से पूर्व किया गया –पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी जी श्री गुलजारीलाल त्रिवेदी जी अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज श्री नरेंद्र जोशी जी ब्यूरो चीफ नई दुनिया श्री अनिल पाण्डेय जी प्रधानसंपदक DND NEWS 24 , श्री रूपेंद्र सिंग चौहान फोटो जर्नलिस्ट PIB indore disst , श्री नलिन दीक्षित जी Dist.ब्यूरो चीफ DND News श्री महेश कुमार गुप्ता जी स्पोर्ट्स सेक्रेट्री रेल मंडल रतलाम श्री आलोक चतुर्वेदी जी Sr. Dom. रतलाम श्री राकेश धीमान जीAcm रतलाम भाजपा नेता मदन सोनी के कर कमलों एवं गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।
*दूसरा क्वालीफायर टू मैच* – रॉयल चैलेंजर विरुद्ध फाइनेस सर्कल के मध्य सेमीफाइनल के लिए खेला पहले बल्लेबालजी करते हुए रॉयल चैलेंजर रतलाम ने 10 ओवर में 92 रनों का लक्ष्य 7 विकेट पर दिया बल्लेबाज अनीश खान 49 रन 30 बालों पर जिसमें 3 चौके 4 छक्के, लाला गुर्जर 17 बनाए।
जवाब में फाइनेंस सर्कल रनों का पीछा करते हुए दिलीप राजपूत 18, प्रतीक टॉक नाबाद 50 रन के साथ अपनी टीम फाइनेंस सर्कल फाइनल में पहुंची।
आज पत्रकार इलेवन और प्रशासन इलेवन के मध्य मैत्री मैच खेला गया जिसमें प्रशाशन टीम ने आसानी से मैच जीत लिया , प्रशासन ने 10 ओवर में 74 रनों का लक्ष्य 8 विकेट पर दिया जिसमें प्रशांत ने 23, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने 16 रन पत्रकार इलेवन के गेंदबाज समीर ने 2 विकेट लिए जवाब में पत्रकार इलेवन ने 10 ओवर में मात्र 60 रन ही बना सकी
मेन ऑफ द मैच प्रशांत रहे।
जा रहा । समिति ने सभी खेलप्रेमी से अपील की है कि भव्य फाइनल मुकाबले में आतिशबाज के बीच होने वाला मैच में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए ।
इस अवसर पर समिति के सर्वश्री महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय,अशोक चौटाला देव शंकर पांडे, जनरैल सिंह, विकास कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज,गौरव जाट, , मनीष शर्मा, संजय शर्मा ,जयेश राठौर , पार्षद पप्पू पुरोहित, सुजीत उपाध्याय, विनोद वाधवा, विजय मीणा , राधे चंदाने, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, अमित गेहलोद, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता, चेतन शर्मा , महेश अग्रवाल, अभिषेक पटेल, कपिल जाधव,अविनाश शर्मा , कमेंट्री प्रसिद्ध कवि चंचल चौहान, योगेंद्र सिंह जादौन ,विकास शैवाल द्वारा , स्कोरर दिग्विजय सिंह, एम्पायर उज्जैन डिविजन क्रिकेट से बुलाए गए, सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे ।