धरती पर मौजूद ऐसे देशों के नाम जहां सूरज डूबता ही नहीं
आपने सूरज न डूबने की कल्पना भी नहीं की होगी, इन देशों में लगातार ऐसा होता है
दुनिया तरह-तरह के रहस्यों से भरी पड़ी है| यहां होने वाली अजीब-गरीब घटनाओं को जानने, समझने और देखने के लिए हमारी जिंदगी के कई साल बीत जाएंगे| ऐसे ही बात प्रकृति के नियम की तो इसके मुताबिक दिन के बाद रात और रात के बाद दिन होता है, लेकिन इस धरती पर ऐसे भी कुछ स्थान हैं जहां सूरज डूबता ही नहीं| जी हां, इन जगहों पर साल के 70 दिनों से ज्यादा दिन सूर्य अस्त नहीं होता| आज जानेंगे धरती पर मौजूद कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जहां रात नहीं होती|
नार्वे – नार्वे को ‘लैंड ऑफ मिडनाइट सन’ भी कहा जाता है. यह आर्कटिक सर्किल में मौजूद है. यहां मई से लेकर जुलाई तक सूरज नहीं डूबता, यानी कि यहां लगातार 76 दिनों तक रात नहीं होती. इसके अलावा यहां मौजूद स्वालबार्ड में भी 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक नहीं सूरज अस्त ही नहीं होता. आप गर्मियों में यहां घूमने जा सकते हैं. कभी रात न होने वाली जगह का देखने का भी एक अलग ही आनंद और अनुभव होगा |
कनाडा – नुनावुत शहर – कनाडा एक बहुत ही खूबसूरत देश है. यहां काफी संख्या में भारतीय रहते हैं. कनाडा के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में मौजूद है नुनावुत शहर. यह शहर की खूबसूरती को देख लगता है, जैसे प्रकृति ने सारा प्यार इसी पर उमड़ दिया है. कनाडा के इस शहर में लगातार दो महीने तक सूरज डूबता ही नहीं. वहीं, ठंड के मौसम में यहां 30 दिन तक केवल रात रहती है और सूरज छूप जाता है|
आइसलैंड – यूरोप के सबसे बड़े द्वीपों में शामिल है आइसलैंड. बेहद ही खूबसूरत इस द्वीप पर जून के महीने में कभी सूरज नहीं डूबता. आइसलैंड में 24 घंटों का दिन रहता है. आपको बता दें कि ग्रेट ब्रिटेन के बाद आइसलैंड ही यूरोप का सबसे बड़ा द्वीप है |
फिनलैंड – फिनलैंड के ज्यादातर हिस्सों में केवल 73 दिनों तक सूरज निकलता है. सर्दियों के मौसम यानी दिसंबर से जनवरी तक यहां अंधेरा रहता है|
अलास्का –अलास्का के शहर बैरो में मई के आखिर से जुलाई के आखिर तक सूरत नहीं डूबता. वहीं, नवंबर के पूरे महीने यहां रात रहती है. इस समय को पोलर नाइट्स कहते हैं. यहां आप दोनों मौसम में घूमने का मजा ले सकते हैं|
स्वीडन – यहां पर मई से अगस्त तक आधी रात में सूरज डूबता है ऐर तड़के 4 बजे ही निकल जाता है. इस देश में छह महीने तक सुबह रहती है|