कौन निकला थाने की गड्डी लेकर.. थाने से थाना प्रभारी का वाहन लेकर निकले बदमाशों ने करी रंगदारी की मांग..
पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह... आईजी ने डीआईजी को दिए जांच के आदेश...

(www.csnn24.com) रतलाम अक्सर विभिन्न चैराहो पर और खासकर ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर रतलाम पुलिस एवं यातायात पुलिस के द्वारा वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के पहले अथवा दस्तावेज देखने के पहले पुलिस के द्वारा उनकी गाड़ी की चाबी निकाल ली जाती है। अब आप इसको क्या कहेंगे कि यदि कोई व्यक्ति पुलिस थाने के परिसर में खड़ी थाना प्रभारी महोदय की गाड़ी अपने साथी के साथ ले जाए और रंगदारी की बात करें, और पुलिस के द्वारा बताया जाए की जो वाहन रंगदारी के लिए आरोपी ले गया था वह पूर्व में थाने में किराए पर लिए गए अधिगृहत वाहन का ड्राइवर था तथा वह थाना प्रभारी के वाहन को थाने से से लेकर गया था। जिम्मेदारों का यह भी बोलना है कि वह अक्सर थाने पर आया जाया करता था। अब प्रश्न यह उठता है कि पुलिस कप्तान के द्वारा यह प्रणाली लागू की गई है कि कोई भी व्यक्ति थानों पर आए तो उनका पूरा लेखा-जोखा रखा जाए वह किस काम से आए हैं और किस काम से नहीं आए हैं फिर अनावश्यक रूप से यह व्यक्ति थाने पर क्यों आता था इसको किसी ने संज्ञान में नहीं लिया। और इसी का फायदा इस व्यक्ति ने उठाया। प्रश्न यह भी उठना है कि इस व्यक्ति को अधिग्रहित वाहन के ड्राइवर के पद से हटाया गया था अथवा उसने स्वयं इस छोड़ा था।
पूरे मामले के अनुसार:- दो युवक दिक्कत दो दिन पूर्व दो बत्ती थाना क्षेत्र से थाना प्रभारी की जीप लेकर सायरन बजाते हुए स्टेशन रोड स्थित एक होटल पर पहुंचे थे। वहां पर उनके द्वारा होटल संचालक से अभद्रता करते हुए रंगदारी की बातचीत की गई थी। इस दौरान किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था। तत्पश्चात सूत्रों के मुताबिक पुलिस को मामला संज्ञान में आया था। एवं व्यापारी के द्वारा भी शिकायत की गई थी ऐसा सूत्रों ने जानकारी दी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के पश्चात पुलिस एक्शन मोड में आ गई तथा उसके द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। इस पूरे मामले को आईजी संतोष सिंह ने गंभीरता से लेते हुए डीआईजी मनोज सिंह को गंभीरता से जांच कर कर रिपोर्ट सोपने के लिए कहा है। उल्लेखनीय की वर्तमान में पुलिस कप्तान निजी अवकाश पर हैं। पूरे मामले में पुलिस ने शादाब खान एवं इरफान खान नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है दोनों रतलाम के काजीपुरा निवासी हैं।