शहरी स्वच्छता संकल्प अभियान…सैलाना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 को विजेता घोषित किया गया…
(www.csnn24.com) रतलाम/सैलाना मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प अभियान के तहत स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में प्रदेश की 298 नगर परिषद की रैकिंग में सैलाना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 को विजेता घोषित किया गया है।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए शुक्ल ने कहा कि इस अभियान के तहत 12 मई से 30 मई 2023 के बीच निकाय स्तर पर स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे निकायों द्वारा अपने सर्वश्रेष्ठ वार्ड की प्रविष्ठियां राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भेजी थी जिसका राज्य स्तर पर परीक्षण करने के बाद वार्डो की रैकिंग के पश्चात प्रदेश की 298 नगर परिषद में सैलाना की एक मात्र परिषद ने 900 अंक प्राप्त करते हुए वार्ड 9 को स्वच्छ वार्ड के लिए विजेता घोषित किया गया।
शुक्ल ने बताया कि वैसे तो परिषद स्वच्छता के मामले में पूरे नगर पर ध्यान केंद्रित करती है लेकिन प्रतियोगिता में हमने वार्ड 9 को शामिल किया था जिसमे गार्डन पार्क,तालाब सौंदर्यीकरण, वेस्ट टू आर्ट,पत्थर भरकर गिटार बनाना शामिल किया।
शुक्ल ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय वार्ड पार्षद व परिषद उपाध्यक्ष सुनीता पाठक, स्वास्थ्य एव स्वच्छता सभापति श्रीमती मीरा राजेश पातिदार सीएमओ अनिल कुमार जोशी,स्वच्छता निरीक्षक सुरेंद्र सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में सफाई मित्र जमादार महेश तंवर,हरिओम सिसोदिया, दीपक गोयर व उनकी टीम को जाता है साथ ही नागरिकों की सहभागिता हमारी इस उपलब्धि में शामिल है क्योंकि नागरिकों के सहयोग के बिना हम सफल नही हो सकते है।हमारा प्रयास यह होगा कि हम नगर को भी स्वच्छता अभियान में सभी के सहयोग से प्रदेश में अव्वल साबित करें।
अब शासन स्तर पर विजेता वार्ड के प्रभारी व सहभागियों को शीघ्र ही सम्मान पत्र के साथ पुरुस्कृत किया जाएगा।