नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत , विवाद पुलिस के सामने दे दना दन
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पूर्व और वर्तमान सरपंच का विवाद बताया जा रहा है

(www.csnn24.com) रतलाम के नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमलिया में दो पक्षों के बीच विवाद हो गयाl दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैंl बताया जाता है कि विवाद का कारण पूर्व और वर्तमान सरपंच में आपस की और वर्चस्व की लड़ाई हैl इस संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मै मामला समझ कर आपको अवगत कराता हूंl देखें वीडियो पुलिस की उपस्थिति में आपसी मारपीट काl खबर में अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथl
UPDATES -रतलाम ग्रामीण एसडीओपी संदीप कुमार ने जानका देते हुए बताया कि नामली थाने में धारा 294,324, 506,147, 148 और एट्रोसिटी एक्ट में कार्रवाई की गई है। एक पक्ष के 9 नामजद लोगों और दूसरे पक्ष के 7 नामजद लोगों सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। रात में ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली गई है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार विवाद पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर होना बताया जा रहा है।