आयुष आपके द्वार योजना अंतर्गत आयुष विभाग करेगा आयुष औषधियों एवं स्वास्थ्य हेतु आमजन को जागरूक…
(www.csnn24.com)रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा विहीन क्षेत्रों में आयुष विभाग द्वारा घर-घर जाकर सामान्य वर्षा ऋतुजन्य बीमारियों एवं अन्य दैहिक विकार के निवारण के लिए आयुष औषधियों एवं दिनचर्या, ऋतुचर्या आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी एवं आवश्यकता अनुसार आयुष औषधियों का वितरण भी किया जाएगा।
1 अगस्त से 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत संबंधित संस्थाओं के क्षेत्र में जन सामान्य के निवास स्थान तथा सामूहिक स्थानों पर विशेष रूप से वर्षा जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, उल्टी- दस्त, त्वचा के रोग, श्वास रोग या दमा आदि से बचाव हेतु जानकारी दी जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार औषधियां भी वितरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त वर्षाजनित बीमारियों से बचाव हेतु आयुष औषधियां जिला आयुष चिकित्सालय, आयुष विंग जिला चिकित्सालय तथा समस्त आयुष औषधालयों पर उपलब्ध है। जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का लाभ लेने की अपील की है।