
(www.csnn24.com) रतलाम पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिये जिले के समस्त थाना प्रभारियो एवं पुलिस महकमे को दिये गये निर्देशानुसार थाना दीनदयाल नगर रतलाम पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध शराब के 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार मंडलोई, हाट रोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया एवं उनकी टीम द्वारा पैदल भ्रमण कर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान मुखबीर सुचना पर गायत्री टाकीज रोड पर कार क्रंमाक MP-09- AC-7002 को रोककर चैक करते कार की पीछे की सीट व पैरदान पर 07 पैटी पावर कूल कम्पनी की बीयर शराब के कार्टून सीलबंद हालात में मिले। उक्त कार्टून को चेक करते प्रत्येक में 12-12 बीयर प्रत्येक बोतल में 650-650 एम.एल. बीयर भरी हुई थी जिसे जप्त कर कार चालक आरोपी शुभम परिहार पिता लोकेश परिहार उम्र 22 साल निवासी तिरुपती नगर हनुमान मंदिर के पीछे रतलाम को गिरफ्तार कर आरोपी शुभम परिहार के विरुद्ध थाना डीडीनगर रतलाम पर अपराध क्रमांक 189/23 धारा-34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इसी प्रकार दीनदयाल नगर थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 03 अन्य प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
जप्त अवैध शराब – 1. कुल 54.6 बल्क लीटर बीयर शराब मय कार क्र-MP-09-AC-7002 कुल कीमती 310500 रुपये। 2. अन्य तीन प्रकरणो मे कुल 15.9 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब कीमती 5250/- रुपये।