आलोटकानून एवं अपराधमध्य प्रदेशहादसा
दर्दनाक हादसा आलोट के तीन युवकों की कार एक्सीडेंट में मौत…
आलोट के डाबड़िया के निवासी... तीन की हालत गंभीर..

Publish Date: February 13, 2024
(www.csnn24.com) रतलाम आज सुबह 3:00 बजे के लगभग नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौथा खेड़ा फंटे पर अज्ञात वाहन ने एक अर्टिगा कर को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में कर में सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।उनका उपचार नीमच जिला चिकित्सालय में चल रहा है। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं तथा राजस्थान स्थित प्रसिद्ध श्री सांवरिया जी के मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। मृतकों में कचरू लाल उर्फ बितेष पिता अनोखी लाल पाटीदार उम्र 30 वर्ष, ओम प्रकाश पिता बाबूलाल पाटीदार उम्र 18 वर्ष, नरेंद्र पिता भवर सिंह उम्र 30 वर्ष नाम सामने आए है। तीन घायलों में से एक की हालत बहुत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के पश्चात गांव में मातम का माहौल है।
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
खबर अपडेट की जा रही है।