कांग्रेस को समर्थन देने की अफवाह झूठी, निर्दलीय ग्रामीण प्रत्याशी डॉ. अभय ओहरी ने किया खंडन….
हार के डर से ले रहे अफवाहों का सहारा, इस साजिश की चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत - डॉ. ओहरी
(www.csnn24.com) रतलाम। बुधवार को ग्रामीण से निर्दलीय मैदान में उतरे प्रत्याशी डॉ. अभय ओहरी के कांग्रेस को समर्थन देने की बात सामने आई। यह बात सोशल मीडिया पर वायरल होने पर समर्थकों से डॉ. ओहरी के बीच पहुंची तो उन्होंने तुरंत इसका खंडन किया और इसे साजिश बताया। डॉ. ओहरी ने बताया की जनसंपर्क के दौरान देर रात को यह जानकारी मिली। जिसमें सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी दी गई कि मेरे द्वारा कांग्रेस को समर्थन दे दिया गया। जानकारी मिलते ही तुरंत मैंने संज्ञान लिया। में इस बात का पूरी तरह से खंडन करता हूं। हम निर्दलीय मैदान में है और आगे भी रहेंगे। हमारा जनसंपर्क लगातार जारी है और जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है। हार के डर से विरोधी अब अफवाहों का सहारा ले रहे है।
ओहरी ने कहा की यह साजिश कांग्रेस, भाजपा या अन्य किसी ने भी की हो उसकी जांच होनी चाहिए। इसके लिए हम चुनाव आयोग में भी इसकी शिकायत करेंगे। यह कृत्य माफी लायक नहीं है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में भी हम लीगल टीम से बात करेंगे। में किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटूंगा। हमारे ग्रामीण के मतदाता साथी व कार्यकर्ताओं से अपील है कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे। यह कृत्य विरोधियों की बौखलाहट का सबूत है। जो लोग मुंगेरीलाल के सपने देख है, परिणाम वाले दिन उनके सब सपने टूटने वाले है।