नामली के सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट नगद एवं चांदी ले गए लुटेरे
सर्राफा व्यापारी अनुसार एक लाख पचास हजार ओर 750 ग्राम चांदी की हुई लूट

(www.csnn24.com) रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सर्राफा व्यवसाई से लूट का मामला सामने आ रहा हैl सराफ व्यवसाई सत्यनारायण सोनी नामली से रावटी रोज डेली अप डाउन करता है।इस व्यवसाई के कथन के अनुसार उसके पास लगभगडे डेढ़ लाख रुपए नगद और 750 ग्राम चांदी थी । सर्राफा व्यवसाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर रतलाम की ओर आ रहा था। तभी मोरवानी रोड पर धोलावाड़ घाट के समीप उसके साथ यह घटना घटी। घटनाक्रम के अनुसार फरियादी ने बताया है कि वह मोटरसाइकिल पर अकेला आ रहा था इसी दौरान जो मोटरसाइकिल पर 4 लोग इसके पीछे आए और इनमें से कोई व्यक्ति ने बोला कि यही है उसके बाद उसके सिर पर लकड़ी के लट्ठ प्रहार कर दियाl
जिसके चलते उसे गंभीर चोट आई बताया जाता है कि उसे 4 टांके भी आए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार आदि मौके पर पहुंचे। और पीड़ित से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। तथा पुलिस के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर कर तलाशी की जा रही है।