ब्रेकिंग
स्वर्ण नगरी रतलाम में डी. पी. ज्वेलर्स के दूसरे व सबसे बड़े शोरूम का भव्य अनावरण 6 अप्रैल को.... NIA का मोस्ट वांटेड 5 लाख का इनामी फरार आतंकी फिरोज उर्फ सब्जी शेरानी रतलाम पुलिस ने किया गिरफ्तार..... नगर निगम का बजट (आय-व्यय पत्रक) पारित.... राॅयल काॅलेज में ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ के समर्थन में प्रस्ताव प्रस्तुत.... ठेला गाड़ी पर प्रसव..नवजात की मौत...CC TV VIDEO सामने आने के बाद दो नर्सिंग ऑफिसर का निलंबन... डॉ शैल... रतलाम का बाल चिकित्सालय बना प्रयोगशाला.... देखिए कोन कर रहा है इलाज... मासूमों के जीवन से खिलवाड़... Chaitra Navratri 2025 : 8 दिनों की चैत्र नवरात्रि, 30 मार्च 2025 से शुरू Dasha Mata Pujan 2025 : दशा माता व्रत कल, जानिए महत्व, पूजाविधि और कथा Sheetala Saptami 2025 : कब मनायेंगे शीतला सप्तमी और अष्टमी ? Rangpanchami 2025 : रंग पंचमी क्यों मनाई जाती है ? जानें इस दिन का क्या है धार्मिक महत्व
रतलामव्यापार

स्वर्ण नगरी रतलाम में डी. पी. ज्वेलर्स के दूसरे व सबसे बड़े शोरूम का भव्य अनावरण 6 अप्रैल को….

Publish Date: April 5, 2025

www.csnn24.com रतलाम | स्वर्ण नगरी रतलाम में मिले स्नेह और विश्वास को डी. पी. ज्वेलर्स अपना दूसरा व सबसे बड़ा शोरूम समर्पित कर रहे हैं। 6 अप्रैल को सागोद रोड, जैन स्कूल के सामने नवनिर्मित शोरूम का भव्य शुभारम्भ राज्य व शहर के सम्माननीय अतिथियों, ज्वेलरी जगत के नामी व्यवसाइयों, मशहूर अदाकारा चित्रांगदा सिंह व डी. पी. परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति में किया जायेगा। मध्य प्रदेश व राजस्थान के 10 शहरों में अपनी सफल स्वर्णिम यात्रा के बाद यह उनका 11वा शोरूम है। यह शोरूम ग्राहकों की पसंद, सहूलियत को ध्यान में रखते हुए और बड़ी संख्या में ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर बनाया गया है। यहां अधिक स्पेस, पारम्परिक के साथ मॉडर्न और अपडेटेड फैशन ज्वेलरी कलेक्शन, कम समय में ज्वेलरी शॉपिंग, फैमिली के साथ इत्मीनान से शॉपिंग, एक्सपर्ट एडवाइस के साथ अद्भुत शॉपिंग अनुभव लिया जा सकता है।

रतलाम से शुरू हुए डी. पी. ज्वेलर्स के स्वर्णिम सफर से आज 30 लाख से अधिक परिवार खुशी-खुशी जुड़ चुके हैं। इसकी नींव 85 वर्षों पूर्व सन् 1940 में स्व. श्री धूलचन्दज कटारिया ने रखी। उनके द्वारा शुरू की गई इस परम्परा को परिवार की प्रत्येक पीढ़ी ने बड़ी खूबसूरती से संभाला।

रतनलाल कटारिया ने बताया, रतलाम के साथ हमारा रिश्ता अटूट है, यह डी. पी. ज्वेलर्स की जन्मभूमि व कर्मभूमि दोनों है। रतलाम के साथ हमने खुद को बढ़ते हुए, उन्नत होते हुए देखा है। यकीन नहीं होता की इस स्वर्णिम सफर को 85 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।

स्वर्ण नगरी में शुरुआती दौर में, हमारे पूर्वज स्व.  धूलचंदजी कटारिया ने स्थानीय आभूषण बाजारों में जटिलताओं को करीब से समझा। शुद्धता के प्रति ग्राहकों को जागरूक करने का संकल्प लिया और उन्होंने हॉलमार्क आने से पहले ही शुद्धता के मापदंडों को तय कर लिया था, जो आज अपने आप में इतिहास बन गया है। उनके बाद पन्नालालजी कटारिया ने इसे परम्परा मानकर आगे बढ़ाया।

हमारे समय तक ग्राहकों की पसंद में बड़ा बदलाव आ चुका था। ऐसे में हमने कम्पलीट मार्केट रिसर्च के बाद ‘ग्लोकल’ अपील वाली डिज़ाइन तैयार की, जो हमारी मुख्य ताकत बनी। रतलाम में दूसरा शोरूम शुरू हो रहा है। यह देखते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस होता है, कि स्वर्ण नगरी रतलाम में डी. पी. ज्वेलर्स से पीढ़ियां जुडी है। यहां के परिवारों के विश्वास ने हमें उन्हें और भी सुविधायुक्त व उनकी पसंद के अनुरूप शोरूम निर्मित करने के लिए प्रोत्साहित किया। यह सम्पूर्ण डी.पी. परिवार के लिए उत्सव का क्षण है।

इस विशेष अवसर पर  संतोष कटारिया ने बताया, कि ग्राहकों के विश्वास की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए अनुभवी शैली और आधुनिक विचारों के साथ आज डी. पी. ज्वेलर्स ने मध्य प्रदेश व राजस्थान के 10 प्रमुख शहरों रतलाम, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, अजमेर और नीमच में अपने शोरूम स्थापित किये और स्वर्ण नगरी रतलाम में लगभग 12000 वर्गफीट में दूसरे नवनिर्मित शोरूम का शुभारम्भ करने जा रहे हैं। अब ग्राहक चांदनी चौक के साथ सागोद रोड पर भी डी. पी. ज्वेलर्स की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इस नए शोरूम का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों की आभूषण खरीदी से जुडी प्रत्येक आवश्यकता को पूरा करना है। जब हम बात कर रहे हैं अद्भुत शॉपिंग अनुभव की, तो यहाँ स्पेशल वेडिंग लाउंज, विशाल गोल्ड, एक्सक्लूसिव डायमंड, सिल्वर व ज्वेलरी एक्सचेंज सेक्शंस उपलब्ध हैं। ग्राहकों की शॉपिंग और स्पेशल बनाने के लिए लिफ्ट, पार्किंग, ज्यादा बिलिंग काउंटर जैसी अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध है।

अनिल कटारिया के अनुसार, हमारे पूर्वजों द्वारा रखी गई नींव साल-दर-साल और भी मजबूत होती जा रही है। डी. पी. ज्वेलर्स की आधारशिला ऐसे समय में रखी गई थी, जब भारत एक स्वतंत्र देश नहीं बना था। उस समय स्व. श्री धूलचंद जी के महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण ने ऐसे आभूषण ब्रांड को जन्म दिया, जिसने देश के आभूषण उद्योग को हमेशा के लिए बदल दिया। उनका उद्देश्य उस समय के बेहद असंगठित बाजारों में 96% और 92% शुद्धता वाले आभूषण बनाना था और उनके इस अभूतपूर्व कदम ने व्यवसाय में एक बड़ा बदलाव ला दिया।

अब डी. पी. ज्वेलर्स डी. पी. आभूषण लि. का एक वेंचर है जो NSE और BSE लिस्टेड कंपनी है। यहां बड़ी संख्या में निवेशक, शेयर होल्डर के रूप में हमारे साथ जुड़ रहे हैं और उन्हें एक बेहतर रिटर्न मिल रहा है। ब्रांड इमेज के लिए आवश्यक सभी पहलुओं पर डी. पी. ज्वेलर्स ने खुद को साल दर साल साबित किया है। मार्केट में लिस्टेड ब्रांड के रूप में डी. पी. ज्वेलर्स ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अब रतलाम में दूसरा शोरूम के साथ हम आधुनिक दौर की शुरुआत करने जा रहे हैं। जहां आप सभी अद्भुत अनुभव के लिए आमंत्रित हैं।

डी. पी. ज्वेलरी शो 5 अप्रैल को
स्वर्ण नगरी रतलाम में अपने 85 वर्षों के स्वर्णिम सफर को और भी यादगार बनाते हुए डी. पी. ज्वेलर्स द्वारा शनिवार, 5 अप्रैल को “डी. पी. ज्वेलरी शोकेस” फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। रतलाम में दूसरे व अपने 11वे शोरूम के उद्घाटन की पूर्व शाम को आयोजित इस शो के माध्यम से डी. पी. ज्वेलर्स अपना नया ब्रांड “अमौरा” भी लांच करने जा रहे हैं। इस स्पेशल इवेंट में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली व फैशन की स्टाइल आइकॉन चित्रांगदा सिंह शो स्टॉपर रहेंगी। यह अपनी तरह का रतलाम का पहला ग्रैंड ज्वेलरी शो है।
अमृत गार्डन, सैलाना रोड पर शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस शो में प्रवेश विशेष निमंत्रण पत्र के साथ है ।

श्री विकास कटारियाजी ने बताया, किसी भी कंपनी की मार्केट वैल्यू उसके ग्रोथ प्लान, बाजार में उसके योगदान पर निर्भर करती है। ग्राहकों को BIS, HUID व IGI प्रमाणित आभूषण उनके बजट, पसंद और आवश्यकताओं के अनुसार उपलब्ध करवाने के लिए डी. पी. ज्वेलर्स ग्राहकों की पहली पसंद बन चुका है। यहां उपलब्ध कस्टमर फ्रेंडली बाय बैक पॉलिसी, न्यूनतम मेकिंग चार्ज, डैज़लिंग डायमंड, स्वर्ण समृद्धि जैसी स्कीम ने ग्राहकों को उनकी मनपसंद ज्वेलरी खरीदने की आज़ादी दी। इन सभी सुविधाओं को जस का तस रखते हुए, अब रतलाम में अपने नए अत्यधिक सुविधायुक्त शोरूम के माध्यम से डी. पी. ज्वेलर्स का फोकस पूर्ण रूप से ग्राहकों की शॉपिंग से जुड़े अनुभव को और भी बेहतर करने पर है।

Show More

Amit Nigam

Founder Director Head of CSNN 24 & Bureau chief SWARAJ EXPRESS MP/CG Madhya Pradesh, AMV News network India. Vice President of Ratlam Press Club. DPR Accreditation from MP Government (Adhimanya Patrakar).21 years of journalism experience...along with print media and electronic media.... 18 years experience in national and regional news channels .... M.SC LLB. MEMBER OF RATLAM BAR COUNCIL

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!