
(www.csnn24.com) नई दिल्ली अयोध्या नगरी में 22 तारीख को श्री राम मंदिर एवं रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ऐसे में पूरा देशभक्त राममय होकर राम भक्ति में ली है तथा जगह-जगह रामलाल के स्वागत की तैयरिया की जा रही है। 22 जनवरी को पूरा देश दीपोत्सव मनाने के लिए उत्सुक है। दीपावली जैसे उत्साह को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी कर्मचारियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आधे दिन का अवकाश रखने की घोषणा कर दी है। 22 जनवरी को पूरे देश में आधे दिन का सार्वजनिक अवकाश केंद्रीय कर्मचारियों के लिए रहेगा। इसके पीछे भावना यह है कि रामलाल एवं मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान लोग इसका भव्य स्वरूप देख सके और अपनी भावना के अनुसार दीपोत्सव मना सके। उल्लेखनीय की बहुत से राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पहले से ही सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर चुके हैं तथा मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा ऐसा माना जा रहा है।