थाना औद्योगिक पुलिस एवं सैलाना पुलिस ने सुजलोन पवन चक्की फतेहगढ मजरा पर चोरी की आशंका में की गयी हत्या के 05 आरोपी गिरफ्तार 02 फरार….
(www.csnn24.com) रतलाम थाना औद्योगिक पुलिस एवं सैलाना पुलिस ने सुजलोन पवन चक्की फतेहगढ मजरा पर चोरी की आशंका में की गयी हत्या के 05 आरोपी गिरफ्तार करते हुए कत्ल का खुलासा कर दिया है इसमें 02 आरोपी फरार है।
घटना का संक्षिप्त विवरण –*
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31.10.2024 को थाना सैलाना पुलिस को सूचना मिली कि गोधुलिया तालाब के पास नगर निगम की बैठक कुर्सी सैलाना पर मणीलाल पिता शंभुजी मईड़ा निवासी रामपुरिया थाना सरवन का अचेत/मृत अवस्था में पड़ा है जिस पुलिस थाना सैलाना द्वारा मर्ग क्रमांक 52/2024 धारा 194 BNSS का कायम कर जांच में लिया गया । मृतक मणीलाल पिता शम्भुजी मईड़ा उम्र 32 साल निवासी ग्राम रामपुरिया थाना सरवन जिला रतलाम की मर्ग जांच में मृतक का पी.एम कराया गया जिसके अनुसार मृतक के शरीर एवं सिर में चोटें होना पाई गई । मर्ग जाँच में साक्षियो के कथन लिये गये एवं घटना स्थल फतेहगढ मगरा स्थित सुजलोन कम्पनी के सी.एम.एस. कार्यालय पर लगे सी.सी. टी. व्ही. कैमरों कि रिकार्डिंग को चलाकर चेक करते एवं सिक्युरिटी इंचार्ज को दिखाया गया जो बोलेरो वाहन से उतरने वाले व्यक्तियों कि पहचान ड्राईवर जुझार डिंडोर फतेहगड, सुपरवाईजर संतोष कटारा फतेहगढ़, गार्ड रामसिंह गरवाल नि. नेपाल, गार्ड जगदीश मइडा नि. नेपाल, गार्ड धारजी कटारा नि. नेपाल, गार्ड जुझार मईडा नि. नेपाल,सुपरवाईजर कन्हैयालाल मईडा नि. ताजपुरिया के रुप में करने पर पहचान पंचनामा बनाया गया तथा इन लोगो द्वारा मृतक मणीलाल के साथ मारपीट, मृतक की पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसका अवलोकन करते एम.ओ. द्वारा मृतक के विभिन्न चोटो से मृत्यु होना लेख किया गया है। सम्पुर्ण मर्ग जाँच से पाया उपरोक्त व्यक्तियो के द्वारा मृतक मणीलाल को चोरी की शंका में पकड़ कर उसके साथ मारपीट की गई। जिससे मारपीट में आई चोटों के कारण मृतक मणीलाल की मृत्यु होना पाया गया । आरोपीगण द्वारा बचाव हेतु साक्ष्य को छुपाने एवं घटना स्थल को छुपाने की दृष्टी से मृतक मणीलाल के साथ फतेहगढ मगरा स्थित सुजलोन कम्पनी सीएमएस कार्यालय में मारपीट कर कम्पनी के बोलेरो वाहन से गौधुलिया तालाब सैलाना पर लाकर छोड़ दिया गया जो थाना सैलाना द्वारा एफआईआर धारा 103(1),238,3(5) बी.एन.एस. की थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर भेजी गयी जिस पर थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 806/2024 धारा 103(1),238,3(5) BNS का पंजीबद्ध कर अनुसन्धान में लिया गया ।
टीम का गठन –*
उपरोक्त मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा , नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम वी.ड़ी. जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
*पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गयी –* पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी जगदीश पिता बाबु मईड़ा जाति भील उम्र 38 साल निवासी ग्राम नेपाल थाना औ.क्षै. रतलाम, धारजी पिता हकरु कटारा जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम नेपाल थाना औ.क्षै. रतलाम ,जुझार पिता लुणा मईड़ा जाति भील उण्र 40 साल निवासी ग्राम नेपाल थाना औ.क्षै. रतलाम , रामसिंह पिता मनजी गरवाल जाति भील उम्र 45 साल निवासी ग्राम नेपाल थाना औ.क्षै. रतलाम व कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कोदरजी मईड़ा उम्र 49 साल निवासी ताजपुरिया थाना औ.क्षै. रतलाम को गिरफ्तार किया गया द्वारा आरोपीयो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ियां व बोलेरो वाहन को जप्त किया गया । जिसमें आरोपी संतोष पिता नाथुजी कटारा निवासी फतेहगढ़ मजरा थाना औ.क्षै. रतलाम व जुझार पिता हरिशचन्द्र डिंडोर निवासी फतेहगढ़ मजरा थाना औ.क्षै. रतलाम के फरार चल रहे है जिनकी तलाश हेतु पुलिस टीम को पुनः लगाया गया है तलाश जारी है ।
*नाम गिरफ्तार आरोपी –*
01.जगदीश पिता बाबु मईड़ा जाति भील उम्र 38 साल निवासी ग्राम नेपाल थाना औ.क्षै. रतलाम
02.धारजी पिता हकरु कटारा जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम नेपाल थाना औ.क्षै. रतलाम
03.जुझार पिता लुणा मईड़ा जाति भील उण्र 40 साल निवासी ग्राम नेपाल थाना औ.क्षै. रतलाम
04.रामसिंह पिता मनजी गरवाल जाति भील उम्र 45 साल निवासी नेपाल थाना औ.क्षै. रतलाम
05.कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कोदरजी मईड़ा उम्र 49 साल निवासी ताजपुरिया,औ.क्षै. रतलाम
*जप्त मश्रुका –* चार बांस की लकड़ी, सफेद रंग की बोलेरो वाहन बिना नम्बर की
*नाम फरार आरोपी –*
01.संतोष पिता नाथुजी कटारा निवासी फतेहगढ़ मजरा थाना औ.क्षै. रतलाम
02.जुझार पिता हरिशचन्द्र डिंडोर निवासी फतेहगढ़ मजरा थाना औ.क्षै. रतलाम
*सराहनीय भूमिका –* थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे ,सउनि हितेन्द्र सिंह परिहार व उनकी टीम तथा थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम उपनिरीक्षक वी.डी. जोशी,उनि रायसिंह परमार, सउनि अजमेर सिंह भुरिया, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह राठौर,प्रधान आरक्षक राधुसिंह भिड़े, प्रधान आरक्षक रितेश पाटीदार,प्रधान आरक्षक धीरज गावड़े,आरक्षक दुर्गालाल गुजराती,आरक्षक पवन मेहता की सराहनीय भूमिका रही।