प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे अपने करीबी कार्यकर्ताओं के निवास पर… मिल रहे हैं नए संकेत…. अदनान को दिया आशीर्वाद राजेश भरावा से पूछी कुशलक्षेम…
तो क्या आप रतलाम जिले और शहर कांग्रेस की राजनीति में कोई नया समीकरण उभर कर सामने आएगा..प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के समक्ष उठी नए कांग्रेस जिला अध्यक्ष की मांग...
(www.csnn24.com) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कल रतलाम जिले में आए। सर्वप्रथम उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बहुत ही गंभीर आरोप उपचुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के मुखिया एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित उनके उम्मीदवारों पर लगाए तथा चुनाव जीतने के लिए डाकू राज का सहारा लेने का आरोप लगाया। इसी दौरान जीतू पटवारी के द्वारा अपने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई। जहां एक और जीतू पटवारी शहर के कार्यवाहक कांग्रेस अध्यक्ष फैयाज मंसूरी के निवास पर पहुंचे तो वहीं दूसरी ओर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा के निवास पर भी पहुंचे। जीतू पटवारी ने फैयाज मंसूरी के निवास पर उनके पुत्र अदनान को आशीर्वाद के साथ नव विवाह की शुभकामनाएं प्रेषित करी तो दूसरी और वह नामली में किसान नेता राजेश भरावा की कुशलक्षेम पूछने के लिए भी पहुंचे। इस दौरान राजेश भरावा की ओर से जिला अध्यक्ष के पद को लंबे समय से खाली होने की जानकारी देते हुए इस पर नियुक्ति की मांग करी।
रतलाम शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष फैयाज मंसूरी के सुपुत्र अदनान मंसूरी के शुभ विवाह के उपलक्ष में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बालमुकुंद गौतम प्रताप ग्रेवाल संजय चौधरी आदि नेताओं ने फैयाज मंसूरी के निवास पर आकर वर वधु को आशीर्वाद दिया।
इसके पश्चात जीतू पटवारी ने नामली में राजेश भरावा के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात करी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश भरावा के हाल जानने नामली निवास स्थान पहुंचे और उनके स्वास्थ की जानकारी ली ज्ञात है है कि कोरोना काल के समय से उनके एक पांव से चलने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद मुम्बई में पीडी हिंदुजा अस्पताल में सफल आप्रेशन के बाद घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे जिसकी जानकारी मिलते ही प्रदेश कोंगेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने काफिले के साथ भरावा के निवास स्थान पहुंचे जहां पर पूर्व सहकारिता अध्यक्ष अशोक राठौड़ ने पटवारी के समक्ष लंबे समय से रिक्त पड़े कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद के बारे जानकारी देते हुए शीघ्र नए जिले को नया अध्यक्ष देने को बात कही जिस पर पटवारी ने कहा कि इंतजार जल्द खत्म होगा मंथन चल रहा हे जमीन पर काम करने वाला जिला अध्यक्ष देंगे। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक शर्मा पूर्व सहकारिता अध्यक्ष अशोक राठौड़ पार्षद राजेश चौहान,सुखदेव गहलोत,दिलीप सिंह सोलंकी,सुशील नागर सहित बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे
उल्लेखनीय है कि फैयाज मंसूरी एवं राजेश भरावा दोनों अपनी लोकप्रियता के कारण शहर एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।