
Publish Date: March 9, 2023
(www.csnn24.com)ओडिशा के पारादीप तट पर एक संदिग्ध ‘जासूस कबूतर’ पकड़ा गया है जिसकी टांग में संभवत: माइक्रोचिप और कैमरा लगा हुआ है। इस कबूतर को बुधवार को मरीन पुलिस को सौंप दिया गया। कबूतर के पंखों पर कथित तौर पर किसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है जिसके बारे में स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।