80 साल के बूढ़े हो गए तो क्या इनको जहर दे दें… आखिर प्रभारी मंत्री ने ऐसा क्यों बोला….नीव के पत्थर खिसक गए तो हमारे जैसे कई कलश धराशाही हो जाएंगे…
शहर में विकास कार्यों की घोषणा के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताoओं की समस्याओं पर भी चर्चा.... वरिष्टों का करे सम्मान..... आप हमारी नीव के पत्थर और हम आपके कलश... नीव के पत्थर अगर खिसक गए तो हम जैसे कई धराशाई हो जाएंगे... आप हमेशा अपनी जगह पर बने रहना...

(www.csnn24.com) रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर कुमार विजय शाह कल रतलाम दौरे पर आए। इस दौरान उनके द्वारा रतलाम में कई महत्वपूर्ण घोषणाओं के साथ-साथ विकास कार्यों की भी चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रभारी मंत्री रंगोली गार्डन में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से भी मिले तथा उनका अस्वस्थ किया कि उनकी हर समस्या सुनी जाएगी उन्हें उपेक्षित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने बोला कि वह रतलाम के लिए एक अलग से नंबर जारी कर रहे हैं। इस नंबर पर भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पत्रकारगढ़ एवं आमजन भी अपनी बात रख सकेंगे। उन्होंने बोला कि यदि उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है तो कोशिश रहेगी कि वह 24 घंटे के अंदर संबंधित से फोन पर बात कर कर उसकी समस्या का निराकरण करें और उसे चर्चा करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता के गरीब कार्यकर्ताओं के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए मैं यहां पर आया हूं।
रंगोली सभागृह में प्रभारी मंत्री के द्वारा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं की पूछ पारक करने एवं उनका मान सम्मान देने पर जोर देते हुए कहा गया कि हमारे ऐसे वरिष्ठ नेता जिन्होंने जब बीजेपी नहीं थी तब से काम किया तथा बुझे हुए दीपकों को जलाया उन्होंने पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं अभी इनको प्रणाम किया है तथा आप जानते हैं कि इन्होंने किस प्रकार से संगठन के लिए काम किया है हमें ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लानी होगी। घर बैठे हैं 80 साल की उम्र हो गई उन्होंने कोई अपराध किया है क्या। 80 साल की हो जाते हैं तो क्या अपने दादा आदि को मार देते हैं अरे क्या जहर दे दूं उनको। अगर कार्यकर्ता बुजुर्ग हो गया अथवा तुम्हारा दादा बुजुर्ग हो गया तो तुम उसको जहर दे दोगे क्या। उन्होंने बोला कि मैं अभी बोला है भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष विप्लव जैन तथा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय भाजपा के ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ता चाहे महिला हो या पुरुष हो जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है इसमें इमरजेंसी में जेल जाने वाले भी हो सकते हैं उनकी एक लिस्ट तैयार करो तथा हर महीने उनके साथ चाय पियो। उनका साथ बिठाऊ 70 साल के ऊपर जितने भी लोग हैं उनकी कमेटी बना मैं उनको यहां पर बिठाऊंगा उनका आशय अपने साथ उनका नजदीक बिठाने का था। प्रभारी मंत्री ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं मंडल पदाधिकारी तथा अन्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि आप हमारी नई के पत्थर हो तथा हम आपके कलश पूजा कलश की होती है न्यू के पत्थर की नहीं यदि आप खिसक गए तो हम जैसे कई धराशाई हो जाएंगे। इसलिए आप अपनी जगह पर बने रहना।
इसके अलावा कुमार विजय शाह के द्वारा रतलाम में अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं भी की गई। तथा कुछ नवाचार का भी उन्होंने आगाज किया है। सबसे पहले कुंवर विजय शाह ने सबसे बड़ा बयान रतलाम में यह दिया है कि अब स्कूलों में यस सर नो सर यस मैडम नो मैडम नहीं चलेगा अब स्कूलों में जय हिंद बोलना पड़ेगा और इससे देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है तथा यह सिर्फ घोषणा नहीं आदेश है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में बच्चों के बैठने की व्यवस्था रोटेशन के आधार पर होगी यह सभी स्कूलों के लिए लागू रहेगा इसका आदेश जारी हो गया है और जल्दी ही इसको 1 तारीख से क्रियान्वित कर दिया जाएगा। और ऐसा होना कलेक्टर सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उन्होंने बोला की कक्षा 1 से लेकर 12 तक सभी स्कूलों में राष्ट्रगान गाना भी अनिवार्य होगा। उन्होंने रतलाम में नवाचार करते हुए एक महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा है कि रतलाम कलेक्ट्रेट में एक हेल्प डेस्क प्रभारी मंत्री के नाम से शुरू होगी जिसे सहायता खिड़की भी कहा जा सकता है वहां पर किसी भी विभाग का एक बाबू निर्धारित समय तक बैठेगा तथा वह आमजन के सभी प्रकार की समस्याओं के आवेदन प्रभारी मंत्री के नाम से लेगा तथा जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उनका निराकरण करेंगे तथा यह आवेदन प्रभारी मंत्री तक पहुंचेंगे तथा अगली समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री उन आवेदनों के संदर्भ में जानकारी लेंगे कि इनका क्या निराकरण हुआ है। कुंवर विजय शाह रतलाम में एक और बड़ी घोषणा करी है कि रतलाम जिले के लिए वह अपना एक नया नंबर जारी करने जा रहे हैं। जिसमें कोई भी समस्या को लेकर व्यक्ति उनसे बात कर सकता है। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी के लिए भी नंबर के हिसाब से समय निर्धारित किया गया है यदि उनकी भी यहां पर कोई समस्या है तो उसे भी निराकरण किया जाएगा। उनका कहना था कि जो नंबर उनके द्वारा जारी किया जा रहा है उसे पर किसी भी प्रकार का फोन आता है अथवा कोई मैसेज आता है तो संबंधित व्यक्ति उनको उससे अवगत कराएगा इसके लिए वह जिले में अपना एक अन्य प्रतिनिधि अथवा PA नियुक्त करने जा रहे हैं तथा 24 घंटे के अंदर वह भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं की बात कर कर उनकी समस्या का तो निदान करेंगे इसके अलावा अन्य आमजन का भी यदि कोई फोन जाता है तो उसका भी समस्या का निदान किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने इसके अलावा रतलाम के लिए अन्य बहुत सारी योजनाओं की जानकारी मीडिया के साथ साझा करी । आदिवासी छात्रावास की बच्चों से भी उन्होंने मुलाकात कर कर बहुत महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा है कि सभी छात्रावास में भी उनका नंबर लिखा जाए यदि किसी भी की कोई समस्या है तो उनको फोन कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने अंजलि हवाई पट्टी के अलावा रतलाम में अन्य जगहों पर हवाई पट्टी बनाने के लिए जमीन देखने का निर्देश दिया उनका कहना था कि इतनी जमीन देखी जाए कि वहां पर भविष्य में एयरपोर्ट बनाया जा सके इस दौरान ग्रामीण विधायक मथुरा डाल डाबर ने मुंदरी क्षेत्र में पर्याप्त जमीन होने की बात कही।
अधिकारी संवेदनशीलता के साथ आम जनता के कार्य करें प्रभारी मंत्री डॉ विजय शाह
प्रभारी मंत्री ने रतलाम में अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
रतलाम प्रदेश के जनजाति कार्य लोक परीसंपत्ति प्रबंधन भोपाल गेस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने बुधवार को रतलाम आकर समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि सभी विभाग अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उनके पास आने वाले आमजन की सभी समस्याओं और शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जाए।
प्रभारी मंत्री द्वारा विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभू लाल चंद्रवंशी, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरा लाल डामोर, विधायक जावरा डॉ राजेंद्र पांडे, विधायक आलोट डॉ चिंतामणि मालवी, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, श्री विप्लव जैन, विधायक सैलाना कमलेश्वर डोडियार, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, नंदन जैन, कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, जिला पंचायत सीईओ शृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, आर एस चौधरी, एसडीएम अनिल भाना सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक मैं प्रभारी मंत्री ने कहा कि रतलाम शहर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। संभाग मुख्यालय बनने की सभी ज़रूरतें रतलाम पूरी करता है। इसलिए रतलाम को संभाग बनाने के लिए प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया, जो राज्य शासन को भेजा जाएगा। रतलाम शहर के विकास के लिए भूमि की आवश्यकता की पूर्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रभारी मंत्री द्वारा कलेक्टर को दिए गए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि रतलाम हवाई पट्टी का विस्तार किया जाएगा, जहां बड़े प्लेन उतर सकेंगें बड़ी हवाई पट्टी के लिए अन्यत्र भूमि चिन्हित की जाएगी। रतलाम विकास प्राधिकरण की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी भेजने के निर्देश प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए।
प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि रतलाम कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी मंत्री हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। जहां पर कर्मचारी तैनात रहकर आम जनता से आवेदन शिकायतें प्राप्त करेंगे, जिनमें निराकरण का कार्य प्रशासन द्वारा किया जाएगा। प्रभारी मंत्री द्वारा प्रत्येक माह रतलाम जाकर समीक्षा की जाएगी। इसके पूर्व प्रत्येक समय सीमा बैठक में कलेक्टर द्वारा निराकरण की कार्रवाई की समीक्षा होगी।
बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा जिले के शिप्रा चंबल नदी के सिपावरा संगम पर स्थित दीपेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यकरण उन्नयन विस्तार कार्य हेतु बनाए गए प्रोजेक्ट की जानकारी प्राप्त की गई। कलेक्टर श्री बाथम ने लगभग 23 करोड रुपए लागत के इस प्रोजेक्ट के संबंध में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। रतलाम पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गुलाब चक्कर में किया जा रहें उन्नयन कार्य के संबंध में भी प्रभारी मंत्री अवगत हुए। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा जिले की सिंचाई परियोजनाओं की जानकारी भी ली गई। उन्होंने निर्देश दिए की सिंचाई क्षमता के विस्तार के लिए जो परियोजनाएं हाथ में ली जाना है उन पर कार्य किया जाएगा। प्रभारी मंत्री द्वारा जावरा औद्योगिक क्लस्टर निर्माण के संबंध में प्रेजेंटेशन देखा गया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा नमकीन क्लस्टर के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
प्रभारी मंत्री ने वृक्षारोपण किया
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने रतलाम कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक राजेंद्र पांडे, डॉ चिंतामणि मालवी, मथुरा लाल डामोर, महापौर प्रहलाद पटेल, कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़़ा द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने पूर्व मंत्री श्री हिम्मत कोठारी तथा श्री कमल जैन के निवास पहुंचकर मुलाकात की
रतलाम /रतलाम आए जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने बुधवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री हिम्मत कोठारी तथा श्री कमल जैन के निवास पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधि तथा नागरिक मौजूद थे।
नमकीन क्लस्टर इकाई ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया
बुधवार को रतलाम भ्रमण पर आए जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह का स्वागत लघु उद्योग भारती नमकीन क्लस्टर इकाई के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री द्वारा पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए करमदी नमकीन क्लस्टर में व्यवसाय गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में नमकीन सेव ळप् ज्।ळ को लेकर आ रही समस्याओं को मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उनके निराकरण की मांग की गई। इस अवसर पर नमकीन क्लस्टर इकाई के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र जी मारू, सचिव श्री रिंकू कृष्णानी, श्री प्रवीण कसेरा, श्री नितिन खंडेलवाल, महा प्रबंधक श्री अमर सिंह मोरे उपस्थित थे।