शिवमय हुआ रतलाम भव्य कावड़ यात्रा उज्जैन के लिए रवाना…
जवाहर व्यायामशाला एवं अंबर परिवार की ओर से धार्मिक आयोजन... जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत... सोमवार को भक्तजन करेंगे बाबा महाकाल का जलाभिषेक...
(www.csnn24.com) रतलाम पवित्र सावन माह के चलते संपूर्ण शहर में धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी है। रतलाम से एक भव्य कावड़ यात्रा बाबा महाकाल उज्जैन के लिए भव्यता के साथ रवाना हुई। यह यात्रा प्रतिदिन 30 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर कर सोमवार को बाबा महाकाल का जलाभिषेक करेगी।
जवाहर व्यायामशाला तथा अंबर परिवार के द्वारा शहर से पहली बार उज्जैन के लिए यह कावड़ यात्रा रवाना हुई है।यात्रा का आरंभ सैलाना बस स्टैंड स्थित आमलिया भेरुजी की पूजा के पश्चात हुआ। पूजा करने के बाद यात्रा संयोजक वैभव जाट ने कावड़ यात्रा की शुरुआत करी।
कावड़ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। तथा ढोल डीजे उज्जैन के भस्म रमैया भक्त मंडल के साथ धर्म ध्वजा रवाना हुई। इस दौरान बहुत से भक्त बाबा महाकाल के भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे। जगह-जगह कावड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर कर धूमधाम से स्वागत किया गया। यह कावड़ यात्रा रतलाम के सैलाना बस स्टैंड से होती हुई शहर के प्रमुख मार्गो से धराड़ होते हुए सातरुंडा पहुंची जहां पर पहला रात्रि विश्राम किया गया।
इस यात्रा में दोलत जाट, सूरज जाट, गौरव जाट, मयंक जाट ,अभिषेक जाट अमन जाट, राजीव रावत सहित भारी संख्या में अंबर परिवार के भक्तगण सम्मिलित हुए ।
विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी द्वारा भी भी यात्रा का स्वागत भव्यता से किया गया।