
Publish Date: January 29, 2024
(www.csnn24.com)डिंडौरी -शहपुरा एसडीएम निशा नापित शर्मा की मौत के मामले में बालाघाट रेंज के डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया बड़ा खुलासा किया है। तकिए से मुंह व नाक दबाकर मृतका के पति मनीष शर्मा ने ही अपनी एसडीएम पत्नी की करी थी हत्या, हत्या का कारण पुराना पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है ।शहपुरा पुलिस एवं डिंडौरी एसपी की प्रशंसा करते हुए आईजी ने 20000 की राशि से शहपुरा पुलिस टीम पुरस्कार करने की घोषणा करी है।
मृतिका निशा नापित की बड़ी बहन नीलिमा नापित ने पहले ही निशा के पति मनीष शर्मा पर लगाया था हत्या का आरोप लगाया था।