सविता राठौर हत्याकांड… सनसनी खेज खुलासा..रिश्ते में मामा.. सेना का लांस नायक निकला हत्या का आरोपी…अवैध संबंध..
मामा भांजे का रिश्ता किया कलंकित चल रहा था प्रेम प्रसंग... आरोपी हत्यारे की पत्नी भी बनी सहयोगी...
(www.csnn24.com) रतलाम जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढर चौकी में विगत 2 अप्रैल को एक युवती का गला रेतकर हत्या किया गया शव पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था। सोशल मीडिया एवं काफी मशक्कत के पश्चात मृतिका की शिनाख्त उसके परिजनों के द्वारा सविता राठौर पिता भारत सिंह राठौड़ निवासी नरेड़ी खाना खाचरोद के रूप में हुई थी तथा युवती रतलाम में प्राइवेट इंग्लिश की कोचिंग एवं नर्सिंग की कोचिंग कर रही थी। इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढ़ा के द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान किया गया।
पूरे मामले में शर्मसार करने वाला सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है जिसमें सेना के एक लांस नायक जो मृतिका से रिश्ते में मामा लगता था, वही हत्या का आरोपी निकला है। और सबसे बड़ी बात यह है की हत्या या आरोपी के साथ-साथ उसकी पत्नी शीतल भी इस घटनाक्रम में उसकी सहयोगी रही है। सेना का यह जवान लांस नायक वर्तमान में द्रास के कारगिल क्षेत्र में पदस्थ था। पुलिस ने सेना के सहयोग से इसे गिरफ्तार कर लिया है। तथा इसकी पत्नी अभी फरार है। पुलिस ने इसको साख्य मिटाने का आरोपी बनाया है। हत्या का कारण मामा भांजी में प्रेम प्रसंग सामने आया है।
पूरे मामले के अनुसार विगत 1 से 2 अप्रैल के बीच जावरा मंदसौर हाईवे पर रूप खेड़ा फंटे के निकट एक महिला का अर्धनग्न शव मिला था। इसकी गला काटकर हत्या की गई थी तथा पुलिस को शिनाख्त करने में काफी मशक्कत करना पड़ी थी। तथा पुलिस के द्वारा जावरा मुक्ति धाम में शव को दफन भी कर दिया गया थाम तत्पश्चात इसके परिजन इस महिला को ढूंढते हुए रतलाम पहुंचे थे तथा यहां पर पुलिस के संपर्क में आने के पश्चात उन्होंने इसकी शिनाख्त सविता कुँवर राठौर उज्जैन जिले के खाचरोद के नरेड़ी ग्राम निवासी के रूप में करी थी। इसके पश्चात से ही पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई थी। महिला रतलाम में एक कमरा लेकर प्राइवेट नर्सिंग एवं अंग्रेजी की कोचिंग कर रही थी।
महिला की कॉल डिटेल निकालने के पश्चात पुलिस को अहम सुराग हाथ में लगे। इसमें जो अंतिम कल सामने आया उसमें आरोपी पिंटू सिंह चौहान पर पुलिस का शक गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस जब इसके रतलाम जिले के ताल स्थित कोटडी ग्राम के निवास पर पहुंची तो वहां पता चला कि पिंटू छुट्टी पर आया हुआ था और वापस अपनी ड्यूटी पर चला गया है।
पुख्ता जानकारी जुटाने ने के पश्चात पुलिस ने सेना से पत्राचार करते हुए उन्हें पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी। तत्पश्चात सेना ने पिंटू सिंह को बुलाकर पुलिस के सुपुर्द किया पिंटू सिंह द्रास में पदस्थ था।
पूछताछ के दौरान पिंटू सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका अपनी बुआ की लड़की सविता कुँवर जो रिश्ते में उसकी भांजी लगती थी, उससे उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह दोनों जानते थे कि उनका यह प्रेम प्रसंग कलंकित करने वाला है तथा उनकी शादी संभव नहीं है। इसी के चलते पिंटू सिंह चौहान ने 2023 में शीतल कुँवर से विवाह कर लिया था। शादी के बाद भी वह लगातार सविता से मिलता रहा और रतलाम भी आता रहा। शादी के बाद सविता इस पर दबाव बनाने लगी थी तथा ब्लैकमेल भी कर रही थी। तथा इसको दुष्कर्म का आरोप लगाकर जेल भिजवाने की धमकी भी देती थी। 1 साल के दौरान पिंटू सिंह इस डेढ़ लाख तक की रकम दे चुका था। ब्लैक मिलिंग से परेशान होकर पिंटू सिंह चौहान ने हत्या की साजिश रची। तथा अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर वह सविता को सुनसान स्थान पर ले गया एवं उसका गला रेतकर शव को दूर हाईवे पर जाकर फेंक आया।
इसके पश्चात पिंटू सिंह ने अपनी पत्नी को घर पर आकर पूरा घटनाक्रम बताया तथा दोनों पति-पत्नी पुनः घटनास्थल पर पहुंचे तथा जहां पर शव पड़ा हुआ था वहां पर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से, मृतिका के कपड़े आदि फाड़ कर साक्ष्य मिटाने का काम किया।
पुलिस ऑफ पिंटू सिंह की फरार पत्नी शीतल कुँवर की तलाश कर रही है।